scorecardresearch
 

BJP सांसद पूनम माडम ने लगाए ठुमके, बना नोटों का 'पहाड़'

गुजरात में जामनगर की सांसद पूनम बेन माडम का लोकसंगीत कार्यक्रम एक खास वजह से चर्चा में आ गया है. कार्यक्रम में डांस के दौरान इतने नोटों की 'बरसात' हुई कि रुपयों का 'पहाड़' बन गया.

Advertisement
X
समारोह में सांसद पूनम बेन माडम
समारोह में सांसद पूनम बेन माडम

गुजरात में जामनगर की सांसद पूनम बेन माडम का लोकसंगीत कार्यक्रम एक खास वजह से चर्चा में आ गया है. कार्यक्रम में डांस के दौरान इतने नोटों की 'बरसात' हुई कि रुपयों का 'पहाड़' बन गया.

सोमनाथ में अहीर समाज के कार्यक्रम में कलाकारों पर सांसद पूनम बेन माडम ने ऐसी मेहरबानी दिखाई कि देखते ही देखते 50 लाख रुपये जमा हो गए. सांसद की दलील है कि इस पैसे का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा.

नोट बरसाने वाली परंपरा में शरीक होने और मंच पर डांस में हिस्सा लेने वाली बीजेपी सांसद पूनम माडम ने कहा, 'ऐसे कार्यक्रमों में नोट बरसाए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसा पहले भी होता रहा है. जमा की गई रकम का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा.'

बहरहाल, पूनम बेन माडम की मंशा भले ही अच्छी रही हो, पर इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद अब गुजरात कांग्रेस बीजेपी सांसद पर निशाना साध रही है.

Advertisement
Advertisement