scorecardresearch
 

छात्रों की बदौलत ATM काउंटर से 24 लाख रुपये की चोरी टली

ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तीन छात्रों ने एक एटीएम मशीन के दरवाजे खुल जाने से निकली रकम के बारे में पुलिस को सूचित किया, जिससे 24 लाख रुपये की चोरी टल गई.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तीन छात्रों ने एक एटीएम मशीन के दरवाजे खुल जाने से निकली रकम के बारे में पुलिस को सूचित किया, जिससे 24 लाख रुपये की चोरी टल गई.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम जोन) वी सत्यनारायण ने बताया कि तीनों छात्र- शायक लतीफ वली, एसआर शिव दुर्गा प्रसाद और जे हरिप्रसाद सीए पाठ्यक्रम के अंतिम साल में हैं. वे सभी 19 सितंबर की रात रुपये निकालने के लिए एसआर नगर में एसबीएच एटीएम में गए थे.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम से जब वे बाहर आई राशि ले रहे थे, तो एटीएम मशीन के दरवाजे से उनका हाथ टकराया और यह अपने आप खुल किया. इसमें 500 रुपये के बंडल रखे हुए थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसबीएच बैंक के कर्मियों तथा एटीएम की चाबियां रखने वाले से संपर्क किया. गिनने पर पूरी रकम 24,50,500 रुपये पाई गई. अधिकारी ने बताया कि अगर छात्र पुलिस को सूचित नहीं करते, तो यह राशि चुराई जा सकती थी.

Advertisement
Advertisement