केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस फिर विजयी होगी और केन्द्र में अपनी सरकार बनायेगी.
शुक्ला सहारनपुर मे निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस के अगले लोकसभा चुनावों में विजयी होने का दावा किया.
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगे जाने के बारे में किये गये एक सवाल पर शुक्ला ने पलटकर कहा कि भाजपा के शासनकाल में जब संसद पर आतंकी हमला हुआ था तब भाजपा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से इस्तीफा क्यों नहीं दिलाया था.