scorecardresearch
 

5 साल में 38 फीसदी घटा कंडोम का इस्तेमाल, दुनिया का हर छठा आदमी भारतीय

शायद आप चौंक जाएं यह जानकर कि शिक्षित होते भारत में कंडोम का इस्तेमाल तेजी से घट रहा है. पिछले 6 सालों में भारत में कंडोम का इस्तेमाल 38 फीसदी तक घट गया है.

Advertisement
X
कंडोम का इस्तेमाल घटा
कंडोम का इस्तेमाल घटा

शायद आप चौंक जाएं यह जानकर कि शिक्षित होते भारत में कंडोम का इस्तेमाल तेजी से घट रहा है. पिछले 5 सालों में भारत में कंडोम का इस्तेमाल 38.5 फीसदी तक घट गया है.

21 प्रदेशों में घटा इस्तेमाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों ने नीति-निर्धारकों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2006-07 में 2.6 करोड़ लोग कंडोम का इस्तेमाल करते थे लेकिन 2010-11 में यह आंकड़ा घटकर 1.6 करोड़ रह गया.

देखें तस्वीरें: जब वीना मलिक ने बांटे कंडोम

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, 28 में से 21 प्रदेशों में कंडोम का इस्तेमाल घटा है. इनमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं.

देखें: भारत की जनसंख्या बढ़कर हुई 121 करोड़

दुनिया का हर छठा आदमी भारतीय
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भारत जनसंख्या के मामले में 2025 तक चीन को पीछे छोड़ देगा. भारत 121 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या वाला देश है. यानी यहां दुनिया के 17.5 फीसदी लोग रहते हैं और दुनिया का हर छठा आदमी भारतीय है.

Advertisement

पढ़ें: जब रमजान में पाकिस्तान ने बैन किया कंडोम का विज्ञापन

जनसंख्या के मामले में भारत सिर्फ चीन से पीछे है जहां 135 करोड़ लोग रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक, भारत की जनसंख्या चीन के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. यूएन की मानें तो हर साल भारत की जनसंख्या 1.43 फीसदी और चीन की 0.7 फीसदी की दर से बढ़ रही है.

पढ़ें: पशुओं की आबादी रोकने पर क्या कहती हैं शर्लिन चोपड़ा

यह आंकड़ा सरकार की ओर से मुफ्त बांटे जाने वाले कंडोम के संबंध में है और प्राइवेट कंपनियों के बनाए कंडोम की बिक्री में इजाफे का संकेत भी नहीं देता है.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा घटा इस्तेमाल
कंडोम के इस्तेमाल में सबसे ज्यादा गिरावट छत्तीसगढ़ में आई है. 2006-07 में यहां 6.9 लाख लोग कंडोम इस्तेमाल करते थे, लेकिन 2010-11 में सिर्फ 1.4 लाख लोग ही इस्तेमाल करते पाए गए. इसी दौरान कर्नाटक में यह आंकड़ा 3.06 लाख से गिरकर 2.06 लाख और केरल में 1.5 लाख से गिरकर 75,808 तक पहुंच गया. दिल्ली में अब 90,227 और हरियाणा में 2.05 लाख लोग ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं.

पढ़ें: किसने कहा था- रात में बिजली न रहने से बढ़ रही है जनसंख्या

Advertisement

क्या प्रचार में कमी है वजह!
संयुक्त राष्ट्र परिवार नियोजन संस्था (यूएनएफपीए) की भारत में प्रेसिडेंट सुजाता नटराजन ने कहा कि कंडोम के इस्तेमाल में कमी की वजह यह भी हो सकती है कि लोगों ने परिवार नियोजन के स्थायी तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं और कंडोम के वितरण और उसकी सोशल मार्केटिंग में कमी आई है. उन्होंने कहा, '2006-07 में एचाईवी-एड्स से लड़ने के लिए सरकार कंडोम के इस्तेमाल के प्रचार पर काफी खर्च करती थी. लेकिन अब यह खर्च घट गया है.'

कहां कितना घटा कंडोम का इस्तेमाल

राज्य

2006-07

2010-11

छत्तीसगढ़

6.9 लाख

1.4 लाख

कर्नाटक

3.06 लाख

2.06 लाख

दिल्ली

1.71 लाख

90,227

केरल

1.5 लाख

75,808

हरियाणा

3.74 लाख

2.05 लाख


Advertisement
Advertisement