बढ़ रहे हैं हम और पढ़ रहे हैं हम. जनगणना 2011 के नतीजे यही बता रहे हैं कि दस साल में 18 करोड़ लोग बढ़ गए और अब 100 में 74 लोग पढ़े लिखे बन गए. बढ़ती आबादी के साथ बड़ी चिंता ये है कि हमारे आंगन नन्ही कलियों का खिलना कम हो गया है. छह साल से छोटे बच्चों में लड़कियों का अनुपात कम होकर 914 हो गया है.