आईसीआईसीआई बैंक ने कोबरा पोस्ट के आरोपों पर अपनी सफाई पेश की है. बैंक ने कहा है कि वो अपने कारोबार में नियम कायदों का कड़ाई से पालन करता है. फिर भी वो मीडिया में आ रही खबरों से चिंतित है.
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि उसने मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमिटी बना दी है जो 2 हफ़्तों में अपनी रिपोर्ट देगी. बैंक ने ये भी कहा है कि हमारे ग्राहक हम से जैसी उम्मीद करते हैं, हम उस पर पूरी तरह खरे हैं.