काले धन की हेराफेरी को लेकर कोबरा पोस्ट ने बड़े खुलासे का दावा किया है. कोबरा पोस्ट ने 3 निजी बैंकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये हैं एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक. इन पर कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया है कि वो अपनी शाखाओं में कालेधन को अपनी निवेश योजनाओं में खपाते हैं और इसके लिए वो बाकायदा अकाउंट खोलते हैं.
'राहुल गांधी के पास भी है काला धन'
कोबरा पोस्ट के मुताबिक तीन निजी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग के खेल में शामिल हैं. जिसका सीधा मतलब है कि काले धन को सफेद बनाने का बड़ा खेल चल रहा है.
कोबरा पोस्ट का आरोप है कि बैंकिंग सिस्टम को ज़रिया बनाकर काला धन विदेशों में भेजा जा रहा है. इसके लिए बैंक एनआरई खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बेनामी बैंक खातों और बीमा पॉलिसियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
केजरीवाल का कालेधन पर बड़ा खुलासा
कोबरा का ये भी दावा है कि आरोपी बैंक आयकर विभाग से जानकारियां छुपा रहे हैं और रिज़र्व बैंक को भी सही जानकारी नहीं दी जा रही है. हालात ये हैं कि काम निपटाने के लिए ये बैंक तय वक्त के बाद भी देर तक काम कर रहे हैं. और घरों में नकदी की गिनती का काम हो रहा है.