पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी फर्जी डिग्री से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली की एक अदालत में पेश नहीं हुए. सांसद के वकील ने जज समर विशाल से दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट से दूसरी तारीख मांगी है.
अभिषेक बनर्जी के वकील ने कहा, 'संसद सत्र चल रहा है, सांसद अभिषेक उसी में व्यस्त हैं.' दरअसल, रॉउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज समर विशाल ने सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ समन जारी किया था. कोर्ट ने आज उन्हें पेश होने को कहा था. हालांकि अब कोर्ट ने मामले की सुनवाई 13 अगस्त के लिए टाल दी. अब 13 अगस्त को अभिषेक बनर्जी को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.
क्या है मामला
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान शैक्षिक योग्यता और डिग्री की झूठी जानकारी देने का आरोप है. कोर्ट ने दायर एक शिकायत के आधार पर अभिषेक बनर्जी को नोटिस भेजा है. अभिषेक बनर्जी पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले नॉमिनेशन फॉर्म में BBA और MBA की डिग्री के बारे में कहा था कि उन्होंने आईआईपीएम कॉलेज दिल्ली से दोनों डिग्री हासिल की है, जबकि यह जानकारी गलत है.
बता दें कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की वीआईपी लोकसभा सीट डायमंड हार्बर से दूसरी बार सांसद बने हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय को हराया था.