चीन के सैनिकों ने एक बार फिर भारतीय इलाके में घुसपैठ की है. चीनी सैनिक लेह जिले में एलओसी के नजदीक चुमार इलाके में घुस आए. आशंका है कि चीनी सैनिक सात मई यहां होने वाले चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं. गौरतलब है कि लद्दाख की एकमात्र लोकसभा सीट पर सात मई को चुनाव होने हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से यह देश की सबसे बड़ी लोकसभा सीट है.
अंग्रेजी अखबार 'द ट्रिब्यून' में छपी खबर के मुताबिक बीते तीन मई को चीनी सेना के तीन हेलिकॉप्टर चुमार इलाके में घुस गए और कुछ समय तक रेकी की. चुमार लद्दाख संसदीय सीट का सुदूरवर्ती इलाका है. सात मई को होने वाली वोटिंग के लिए यहां पोलिंग स्टेशन भी बनाया गया है. यहां करीब 80 वोटर हैं.
अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि चीनी सैनिकों ने चुमार इलाके का 'हवाई सर्वे' किया. यह साफ नहीं है कि ये हेलिकॉप्टर चुमार इलाके में किस मकसद से घुसे. ये हेलिकॉप्टर कुछ समय तक इलाके में रुके और चीनी इलाके में लौट गए.
ताजा घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि एलओसी पर तैनात चीनी सैनिक सीमा से सटे भारतीय मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैला सकते हैं. लद्दाख सीट की कम से कम 16 पोलिंग स्टेशन चीन से लगती सीमा पर हैं. इनमें सात तो एलएसी के बेहद नजदीक स्थित हैं.
पिछले साल भी हुई थीं ऐसी घटनाएं