चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग थोड़ी देर में भारत पहुंचने वाले हैं. वह चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला में ठहरेंगे. इस बीच होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे पांच तिब्बतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले चेन्नई में कुछ तिब्बतियों ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच तिब्बतियों को हिरासत में लिया. सभी शी जिनपिंग का विरोध करने के इरादे से वहां इकट्ठा हुए थे.
भारत में चीनी राष्ट्रपति#WATCH Chennai: Police detained Tibetan activists who were protesting outside the ITC Grand Chola Hotel where Chinese President Xi Jinping will arrive later today. #TamilNadu pic.twitter.com/fgJkQyX0gs
— ANI (@ANI) October 11, 2019
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11-12 अक्टूबर को भारत दौरे पर रहेंगे. वह इस दौरान तमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए 11-12 अक्टूबर को भारत में चेन्नई का दौरा करेंगे.
भारत दौरे पर आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने वाली है. वहीं इस मुलाकात से पहले दोनों देशों की कंपनियों के बीच 129 अहम एमओयू पर करार हुए. जिन अहम एमओयू पर दोनों देशों की कंपनियों ने हस्ताक्षर किए उनमें एग्री, मिनरल, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर शामिल हैं.