ऐसे मामले बहुत कम ही आते हैं कि बेटा गैरकानूनी काम कर रहा हो और पुलिस में उसकी शिकायत कोई और नहीं बल्कि उसकी मां ही करे. लेकिन चेन्नई के एमकेबी नगर में ऐसा एक उदाहरण देखने को मिला है, जहां बेटे के गलत काम करने पर उसकी मां ने ही पुलिस में शिकायत कर दी. भाग्यालक्षमी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा श्रीराम गांजा का कारोबार करता है, जिसमें उसके साथ पूरा एक गैंग शामिल है.
श्रीराम चेन्नई में लोड वैन का ड्राइवर है. लेकिन उसने हाल ही के दिनों में एक दूसरा धंधा शुरू कर दिया था, जो अवैध था. श्रीराम की मां भाग्यालक्षमी की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. इस तलाशी के दौरान पुलिस ने श्रीराम के घर से 630 एमएल गांजे का तेल बारामद किया, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये है. गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के सवालों के जबाव में श्रीराम ने बताया कि जब वह ओडिशा से वापस चेन्नई आ रहा था तभी उसने आंध्र प्रदेश से 300 एमएल गांजे का तेल खरीदा था और माधवरम (चेन्नई) के किसी अपरिचित व्यक्ति को दे दिया था. इन सबका पता श्रीराम को केरल के अरुण ने दिया था. श्रीराम के इस बयान के बाद पुलिस और ठिकानों के जांच में लग गई. बाद में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिसका नाम सतीश है. वह अरुण का भाई है जिन्हें लोग गंजा ब्रदर्स के नाम से जानते हैं.
सतीश और अरुण ने गांजा तस्करी के लिए श्रीराम के साथ एक और लोड वैन ड्राइवर परवेज को भी रखा था. इसके अलावा इन लोगों ने हाल ही में गांजे के तेल की तस्करी भी शुरू की थी. गांजे के तेल की तस्करी आसान है. स्निफर डॉग्स भी इसे नहीं पहचान पाते. पिछले कुछ दिनों से श्रीराम की मां भाग्यालक्षमी अपने बेटे के व्यवहार में बदलाव देख रही थीं. श्रीराम गांजे के तेल का सेवन नशे के तौर पर खुद करने लगा था. मां पता चला तो उन्होंने पुलिस में अपने बेटे की शिकायत कर दी.