scorecardresearch
 

नेताजी से जुड़ी और 25 फाइलें हुईं सार्वजनिक, एक फाइल अब भी अंधेरे में

केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक की. अब सार्वजनिक की गई फाइलों की तादाद 250 हो गई. इस बार सार्वजनिक की गई अधिकतर फाइलें विदेश मंत्रालय से संबंधित हैं.

Advertisement
X
अब तक नेताजी से जुड़ी 250 फाइलें सार्वजनिक
अब तक नेताजी से जुड़ी 250 फाइलें सार्वजनिक

केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 और फाइलें सार्वजनिक की. अब सार्वजनिक की गई फाइलों की तादाद 250 हो गई. इस बार सार्वजनिक की गई अधिकतर फाइलें विदेश मंत्रालय से संबंधित हैं. इस बार भी फाइलों को सार्वजनिक करने का ना तो कोई समारोह हुआ और ना ही मंत्री ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस बार भी प्रधानमंत्री कार्यालय से संबंधित एक चर्चित फाइल सार्वजनिक नहीं की गई जिसके कुछ पन्ने फटे हुए हैं, यानी गायब हैं. पिछली बार ही ये फाइल इस वजह से रोक ली गई थी कि कहीं कोई विवाद ना बढ़े.

अब तक नेताजी से जुड़ी 250 फाइलें सार्वजनिक
केंद्र सरकार के तहखानों और नेशनल अर्काइव में रखी हजारों फाइलों में से 250 फाइलें सार्वजनिक होने के बावजूद अबतक तो कोई ऐसा तथ्य सामने नहीं आया जिससे ये पुख्ता सबूत मिले कि नेताजी अगस्त 1945 के बाद भी जिंदा थे. हालांकि अभी भी बड़ा सवाल ये है कि आखिर नेताजी के परिवार के लोगों की जासूसी क्यों कराई जा रही थी. लेकिन अधिकतर तथ्य नेताजी के बारे में लिखी गई किताबों में पहले भी आ चुके हैं.

Advertisement

नेताजी पर रिसर्च करने वालों को मिलेगी मदद
फिलहाल सरकार के पास विभिन्न मंत्रालयों से संबंधित 990 फाइलें अब भी हैं. इसके अलावा खोलसा कमीशन से संबंधित 271 फाइलें, मुखर्जी आयोग से संबंधित 759 फाइलें और गृह मंत्रालय की 1030 फाइलें नेशनल अर्काइव में मौजूद हैं. इनको धीरे-धीरे ट्रीट कर डिजिटाइज्ड किया जा रहा है, ताकि इन्हें समय-समय पर सार्वजनिक किया जा सके. फिलहाल तो इन फाइलों के सार्वजनिक करने का फायदा नेताजी के बारे में रिसर्च करने वालों को तो मिलेगा ही.

Advertisement
Advertisement