scorecardresearch
 

मणिपुर में केंद्र ने ग्लोबमास्टर से भेजा 105 टन पेट्रोल

केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर में मौजूदा हालात और आपूर्ति की स्थिति को बेहतर करने के लिए तेल भेजने का फैसला लिया है. मणिपुर में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 300 से 400 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि रसोई गैस सिलेंडर 2000 से 3000 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement
X
ग्लोबमास्टर वायु सेना का मालवाहक विमान है
ग्लोबमास्टर वायु सेना का मालवाहक विमान है

केंद्र सरकार ने मणिपुर में 82 दिनों से जारी नाकेबंदी से परेशान जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल की बड़ी खेप पहुंचाई है. केंद्र सरकार की ओर से मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर के जरिये 105 टन तेल भेजा गया है. केंद्र ने चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी है.

राज्य में 82 दिनों से चल रही आर्थिक नाकेबंदी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस मसले पर केंद्र सरकार के आला अधिकारियों की बैठक हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि समेत आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर में मौजूदा हालात और आपूर्ति की स्थिति को बेहतर करने के लिए तेल भेजने का फैसला लिया है. मणिपुर में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 300 से 400 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि रसोई गैस सिलेंडर 2000 से 3000 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement

एक नवंबर से ही यूनाइटेड नगा काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2, इंफाल-दीमापुर और राष्ट्रीय राजमार्ग 37 इंफाल-जीरीबाम में आर्थिक नाकेबंदी कर रखी है. ये दोनों मार्ग मणिपुर की जीवनरेखा हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 37 आंशिक रूप से दोबारा खुल गया है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है.

Advertisement
Advertisement