केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने राज्य की आर्थिक नाकेबंदी का माहौल बना दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल भेजी थी. मणिपुर राज्य के चुनाव प्रभारी जावड़ेकर ने कहा कि इबोबी सरकार केंद्र की सहायता का उपयोग नहीं कर रही है, अगर आप सही तरीके से सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दीजिए.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जावड़ेकर बोले कि कांग्रेस ने चुनावी फायदे के तोड़ो और राज करो की नीति अपनाई है, वहीं बीजेपी हमेशा से ही विकास के रास्ते पर चलती है. उन्होंने कहा कि इबोबी सिंह और उनकी पार्टी मणिपुर को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से राज्य में मंहगाई बढ़ी है और जरुरी सामान की कमी आई है.
जावड़ेकर बोले कि केंद्र ने 175 पैरामिलिट्री फोर्सों को पिछले महीने ही राज्य में भेजा था जिसके बाद 30 अतिरिक्त फोर्सों को भी भेजा गया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कानून व्यवस्था के मामले में राज्य सरकार के काम में अड़ंगा नहीं लगाती है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार राज्य की हर संभव मदद के लिए तैयार है.