मणिपुर के बिगड़ते हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने वहां अतिरिक्त पैरामिलट्री फोर्स को भेजा है. गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल की 15 अन्य कंपनियों भेजने का फैसला लिया है. इससे पहले केंद्र ने 15 कंपनियों को पहले ही भेज रखा है, इस फैसले के साथ ही वहां अर्धसैनिक बल के कंपनियों की तादाद तीस पहुंच जाएगी.
इसके साथ ही केंद्र सरकार की कोशिश है ही मणिपुर से गुजर रहे एनएच 2 को जल्द से जल्द खोला जाए. सरकार चाहती है कि मौजूदा संकट के दौर में वहां पर जरूरी चीजों की सप्लाई हो और केंद्र, राज्य सरकार के साथ नजर आ सके. इससे पहले मणिपुर सीएम ओकराम ईबोबी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार राज्य के हालात पर उनकी मदद नहीं कर रही है. उनके मुताबिक केंद्र सरकार हालात को काबू करने के लिए कोई भी पहल नहीं की.
गौरतलब है कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल में प्रदर्शनकारियों द्वारा कई वाहनों को जला दिए जाने के बाद शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई है. इसको काबू करने के लिए प्रशासन ने इम्फाल पूर्वी जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया है. प्रदर्शनकारी शहर में कई दिनों से जारी नगा आर्थिक नाकाबंदी का विरोध कर रहे थे, जो कई नगा आदिवासी संगठनों द्वारा लगाई गई थी. हाल के दिनों में राज्य में कई आतंकी हमले भी हुए हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, कर्फ्यू जारी रहेगा.