scorecardresearch
 

मणिपुर में जनजीवन पूरी तरह ठप, इंटरनेट सेवा पर लगी रोक

एनएससीएन (आईएम) द्वारा गुरुवार को कथित तौर पर घात लगाकर किए गए हमले के खिलाफ ख्वैरमबंद बाजार की महिला विक्रेताओं के आह्वान पर बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के कारण मणिपुर में जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है.

Advertisement
X
इंफाल
इंफाल

मणिपुर में लगातार बढ़ती घटनाओं के कारण सरकार ने पश्चिम इंफाल इंटरनेट सेवाओं को रोकने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक संदेशों के फैलने के डर से पश्चिम इंफाल के उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवाओं को रोकने के लिए आदेश जारी किए हैं. इस क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की संभावना है.

उपद्रवियों ने विभिन्न स्थानों पर वाहनों में आग लगा दी है, ट्रकों पर भी हमले किए गए हैं. एनएससीएन (आईएम) द्वारा गुरुवार को कथित तौर पर घात लगाकर किए गए हमले के खिलाफ ख्वैरमबंद बाजार की महिला विक्रेताओं के आह्वान पर बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के कारण मणिपुर में जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई जिलों में महिलाएं सड़कों पर आ गईं और एनएससीएन के विरोध में वाहनों का परिचालन अवरूद्ध कर दिया. गौरतलब है कि एनएससीएन ने मणिपुर पुलिस के तीन जवानों की कथित तौर पर हत्या कर दी और आठ अन्य को घायल कर दिया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement