देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के तहत कुल 37 अधिकारी काम करेंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत के ऑफिस में दो संयुक्त सचिव, 13 डिप्टी सेक्रेटरी और 22 अन्य सेक्रेटरी कार्यरत होंगे.
CDS gets more manpower, two Joint Secretaries to work under him
Read @ANI Story l https://t.co/BoMNXqTQxK pic.twitter.com/ekYyt75oVC
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2020
बता दें कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को देश के पहले सीडीएस के तौर पर कार्यभार संभाला था. सीडीएस नियुक्त होने पर उन्होंने कहा था कि उनका काम देश के सैन्य बलों के विभिन्न अंगों के बीच तालमेल बैठाना है.
तीन साल तक पद पर रहेंगे
जनरल बिपिन रावत 31 मार्च, 2023 तक सीडीएस रहेंगे. जनरल बिपिन रावत 16 दिसंबर, 1978 को 11 गोरखा रायफल्स की पांचवीं बटालियन में नियुक्त हुए थे और एक जनवरी 2017 को उन्हें देश की थल सेना का प्रमुख बनाया गया था. वह 31 दिसंबर 2019 को रिटायर हुए थे.
रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में थल सेना, नौसेना और वायुसेना के नियमों में संशोधन किया था. संशोधन के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ 65 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं देगा.
1 जनवरी को CDS का पदभार संभालने से पहले बिपिन रावत ने कहा था कि CDS का काम तीनों सेनाओं को एकजुट बनाना, हम इसी ओर आगे बढ़ेंगे. अब आगे की कार्रवाई टीम वर्क की जरिए होगी, CDS सिर्फ सहयोग करेगा. 1+1+1 के जोड़ को 3 नहीं, 5 या 7 बनाएंगे. जो भी संसाधन हैं, उसपर काम करते हुए आगे बढ़ेंगे.