scorecardresearch
 

ऐसे काम करेगा CDS ऑफिस, बिपिन रावत के नीचे होंगे 37 अधिकारी

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के तहत कुल 37 अधिकारी काम करेंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत के ऑफिस में दो संयुक्त सचिव, 13 डिप्टी सेक्रेटरी और 22 अन्य सेक्रेटरी कार्यरत होंगे.

Advertisement
X
जनरल बिपिन रावत (फाइल-ANI)
जनरल बिपिन रावत (फाइल-ANI)

  • CDS के तहत 37 अधिकारी काम करेंगे-सूत्र
  • 1 जनवरी को सीडीएस बने थे बिपिन रावत

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के तहत कुल 37 अधिकारी काम करेंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत के ऑफिस में दो संयुक्त सचिव, 13 डिप्टी सेक्रेटरी और 22 अन्य सेक्रेटरी कार्यरत होंगे.

बता दें कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को देश के पहले सीडीएस के तौर पर कार्यभार संभाला था. सीडीएस नियुक्त होने पर उन्होंने कहा था कि उनका काम देश के सैन्य बलों के विभिन्न अंगों के बीच तालमेल बैठाना है.

तीन साल तक पद पर रहेंगे

जनरल बिपिन रावत 31 मार्च, 2023 तक सीडीएस रहेंगे. जनरल बिपिन रावत 16 दिसंबर, 1978 को 11 गोरखा रायफल्स की पांचवीं बटालियन में नियुक्त हुए थे और एक जनवरी 2017 को उन्हें देश की थल सेना का प्रमुख बनाया गया था. वह 31 दिसंबर 2019 को रिटायर हुए थे.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में थल सेना, नौसेना और वायुसेना के नियमों में संशोधन किया था. संशोधन के बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ 65 साल की उम्र तक अपनी सेवाएं देगा.

1 जनवरी को CDS का पदभार संभालने से पहले बिपिन रावत ने कहा था कि CDS का काम तीनों सेनाओं को एकजुट बनाना, हम इसी ओर आगे बढ़ेंगे. अब आगे की कार्रवाई टीम वर्क की जरिए होगी, CDS सिर्फ सहयोग करेगा. 1+1+1 के जोड़ को 3 नहीं, 5 या 7 बनाएंगे. जो भी संसाधन हैं, उसपर काम करते हुए आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
Advertisement