scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेल में भ्रष्टाचार की होगी सीबीआई जांच

राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार होने के आरोपों के बीच सरकार ने कहा कि वह कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने को तैयार है.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार होने के आरोपों के बीच सरकार ने कहा कि वह कथित अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने को तैयार है.

शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वास्तविक खर्च 11,500 करोड़ रपये का है. 50,000 करोड़ और एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पूरी तरह से गलत हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में अनियमितताएं और भ्रष्टाचार होने के आरोपों के बारे में रेड्डी ने कहा कि हो सकता है कि सरकारी एजेंसियों ने कुछ अनियमितताएं की हों. हर एक आरोप की जांच की जायेगी. यहां तक कि हम सीबीआई से भी इसकी जांच करने को कह सकते हैं.

विपक्ष के उन्हें लोकसभा में अपनी बात नहीं रखने देने के बारे में मंत्री ने कहा कि वह आरोपों का जवाब देना चाहते थे, क्योंकि वह राष्ट्रमंडल खेल संबंधी मंत्री-समूह के अध्यक्ष हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 42 साल से विधायक या सांसद रहा हूं. अपने विधायी जीवन में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि एक मंत्री जब बोलना चाह रहा तो तो उसे विपक्ष ने नहीं बोलने दिया हो.

कुछ भाजपा सदस्यों द्वारा दिल्ली में इस खेल आयोजन पर सवाल उठाये जाने के संदर्भ में रेड्डी ने कहा कि खेलों की मेजबानी करने का पैसला 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी की तत्कालीन सरकार ने किया था. जब संप्रग सत्ता में आया तो यह कर्तव्य पूरा करना उसकी नैतिक तथा राजनीतिक जिम्मेदारी थी.

Advertisement
Advertisement