scorecardresearch
 

CBI ने दयानिध‍ि‍ मारन से तीसरे दिन भी की पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन से उनके चेन्नई व दिल्ली के आवासों पर उच्च क्षमता की बीएसएनएल डेटा लाइनों के कथित इस्तेमाल को लेकर शुक्रवार को तीसरे दिन भी पूछताछ की.

Advertisement
X
दयानिधि मारन (फाइल फोटो)
दयानिधि मारन (फाइल फोटो)

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन से उनके चेन्नई व दिल्ली के आवासों पर उच्च क्षमता की बीएसएनएल डेटा लाइनों के कथित इस्तेमाल को लेकर शुक्रवार को तीसरे दिन भी पूछताछ की. आरोप है कि इन लाइनों का इस्तेमाल दयानिधि मारन के भाई की कंपनी सन टीवी को फायदा पहुंचाया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के विशेष कार्यबल के अधिकारियों ने एजेंसी द्वारा जुटाए गए दस्तावेजों के आधार पर मारन से छह घंटे तक पूछताछ की. गुरुवार को उनसे सात घंटे व उससे एक दिन पहले आठ घंटे पूछताछ की गई थी.

सीबीआई मुख्यालय में प्रवेश करने से पहले मारन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीबीआई उनके द्वारा दिए गए दस्तावेजों पर भी ध्यान देगी. वह 2004 से 2007 तक दूरसंचार मंत्री थे. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मारन ने वादा किया है कि वह अगले सप्ताह कुछ और दस्तावेज भी देंगे.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement