सीबीआई ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई सिविल सेवा परीक्षा में कथित तौर पर गलत तरीके इस्तेमाल करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई ने प्राप्त सूचना के आधार पर यहां आज विभिन्न स्थानों पर छापे मारे. सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभी जारी है और एजेंसी ने परीक्षा के दौरान उत्तर सुलभ कराने के लिए इस्तेमाल किया गया ब्लूटूथ उपकरण बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि चूंकि जांच चल रही है, इसलिए विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. सूत्रों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि धोखाधड़ी में ये लोग संलिप्त हैं. कुछ और जानकारी जुटाने के बाद एजेंसी ने कार्रवाई की.