मुंबई में वर्ष 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के फरार आरोपी ताहिर मर्चेंट को अबू धाबी से लाए जाने के बाद मंगलवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई के अधिकारी आनंद सोमानी ने कहा ‘बम धमाकों के मुख्य अभियुक्त टाइगर मेमन के करीबी सहयोगी ताहिर मर्चेंट उर्फ ताहिर टकल्या को मंगलवार दोपहर में मुंबई लाकर विशेष टाडा अदालत में पेश किया गया. उसे 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.’
धमाकों के मामले में फरार घोषित होने के बाद मर्चेंट के खिलाफ अक्तूबर 1993 में टाडा अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था. बचाव पक्ष की वकील फरहाना शाह ने कहा ‘मर्चेंट के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और टाडा अदालत उसे घोषित अपराधी भी करार दे चुकी है.’
सोमानी ने कहा ‘दुबई में मौजूद मर्चेंट ने भारत से वहां पहुंचे कई अभियुक्तों को हथियारों का प्रशिक्षण दिलाने के लिये कराची भेजने का इंतजाम किया था. उसने उन्हें कथित रूप से यात्रा दस्तावेज और धन मुहैया कराया था.’ मर्चेंट ने कथित रूप से दुबई में हुई उन बैठकों में भी शिरकत की थी जिनमें मेमन और भगोड़े माफिया सरगना दाउद इब्राहीम ने वर्ष 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों की साजिश रची थी.