scorecardresearch
 

उपचुनाव नतीजों से लालू खुश, बोले- लोगों ने मान ली मेरी बात

उपचुनावों में बीजेपी की करारी हार पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 16 मई को उन्होंने तमाम प्रगतिशील वर्गों के एक साथ आने की अपील की है, उसे अवाम ने उपचुनाव में स्वीकार लिया.

Advertisement
X
Lalu Prasad yadav
Lalu Prasad yadav

उपचुनावों में बीजेपी की करारी हार पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जनता को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 16 मई को उन्होंने तमाम प्रगतिशील वर्गों के एक साथ आने की अपील की, जिसे अवाम ने उपचुनाव में स्वीकार लिया.

 

उपचुनाव में बीजेपी की हार को उन्होंने समाज को तोड़ने और गरीबों को पीछे धकलने की राजनीति के अंत की शुरुआत बताया. उन्होंने जनता को बधाई देते हुए लिखा, 'बीजेपी की गरीब और भाईचारा विरोधी नीतियों को पस्त करने के लिए अवाम को बधाई.'

 

एक और ट्वीट में उन्होंने संकेतों में सपा और बीएसपी के एक होने की उम्मीद जताई. उन्होंने लिखा, 'जैसे कुछ दल मिल गए हैं, वैसे ही और भी मिल जाएंगे.'

 

Advertisement
Advertisement