बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एक सांसद बुधवार को राष्ट्रगीत की धुन बजाए जाने पर लोकसभा से बाहर निकल गए. सांसद के इस व्यवहार पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कड़ी आपत्ति जाहिर की.
उत्तर प्रदेश के संभल से बीएसपी के सदस्य शफीक उर रहमान बर्क को सत्रावसान के पूर्व वंदेमातरम् की धुन बजाए जाने के दौरान उठकर जाते देखा गया.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा, 'जिस समय वंदेमातरम् बजाया जा रहा था, उस समय एक माननीय सदस्य बाहर निकल गए. मैं इसे अत्यंत गंभीरता से ले रही हूं और यह जानना चाहती हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए.'