10:12 PM शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
09:26 PM दिल्ली: चुनाव से पहले विजय गोयल का दावा- BJP में आना चाहते हैं AAP के 14 विधायक
09:03 PM श्रीनगर दौरे के बाद सीताराम येचुरी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा
08:47 PM लखनऊ: मुलायम सिंह यादव पार्टी ऑफिस में कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
08:32 PM भारत से तनाव पर बोले इमरान खान- पाकिस्तान पहले नहीं करेगा परमाणु हमला
08:09 PM 2024 तक हर घर में पानी पहुंचाने में सफल होंगे: गुजरात भवन के उद्घाटन पर बोले PM मोदी
08:04 PM गुजरात भवन के उद्घाटन पर बोले PM मोदी- कई सालों से राज्य की विकास दर 10 फीसदी से ज्यादा रही
07:56 PM दिल्ली: गुजरात भवन न्यू इंडिया की सोच का प्रमाण- उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी
07:50 PM हल्की बारिश के बाद गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर लगा लंबा जाम, हजारों गाड़ियां फंसी
07:21 PM दिल्ली: पीएम मोदी ने गरवी गुजरात भवन का किया उद्घाटन
Delhi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Garvi Gujarat Bhawan. Gujarat Chief Minister Vijay Rupani & Deputy Chief Minister Nitin Patel also present. pic.twitter.com/wOIH3nhrog
— ANI (@ANI) September 2, 2019
06:58 PM कुलभूषण जाधव से बातचीत पर MEA- पाकिस्तान बना रहा झूठे दावे मानने का दबाव
06:50 PM कुलभूषण जाधव से बातचीत पर विदेश मंत्रालय- पूरी रिपोर्ट मिलने पर आगे करेंगे कार्रवाई
06:31 PM INX मीडिया केस: CBI मुख्यालय के लिए रवाना हुए पी. चिदंबरम, 3 सितंबर तक रहेंगे हिरासत में
06:11 PM घरेलू हिंसा मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
05:42 PM INX मीडिया केस: पी. चिदंबरम की CBI हिरासत 1 दिन के लिए बढ़ी, जमानत पर 3 सितंबर को सुनवाई
05:25 PM महाराष्ट्र: भगवान गणपति के दर्शन के लिए लालबाग पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
05:19 PM PM नरेंद्र मोदी का रूस दौरा, दोनों देशों के बीच 20वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
04:50 PM अफगानिस्तान के कुंदुज में बम धमाका, 6 जवानों की मौत की खबर
04:27 PM INX मीडिया केस: पी. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल ने दायर की जमानत याचिका
04:25 PM INX मीडिया केस: रोज एवेन्यु कोर्ट में पेश हुए पी. चिदंबरम, CBI ने मांगी 3 दिन की पुलिस हिरासत
04:21 PM Aircel Maxis केस: कार्ति और पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
04:16 PM INX मीडिया केस: थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई, पी. चिदंबरम के कोर्ट पहुंचने का इंतजार
04:01 PM सालाना डिफेंस वार्ता के लिए जापान पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिंजो आबे से की मुलाकात
03:18 PM पाकिस्तान: कुलभूषण जाधव और डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया के बीच मुलाकात खत्म
02:56 PM एयरसेल- मैक्सिस मामला: कार्ति और उनके सहयोगियों के 17 बैंक अकाउंट्स का हमें पता चला: ईडी
02:30 PM कोलकाता पुलिस ने जमात उल मुजाहिदीन के आतंकी को किया गिरफ्तार
02:14 PM पीएम मोदी को मिलेगा बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से पुरस्कार
02:08 PM ये सिर्फ स्लोडाउन ही नहीं बल्कि मंदी का समय है, वित्त मंत्री इसे स्वीकार नहीं करतीं: येचुरी
01:49 PM चंद्रयान-2 को बड़ी कामयाबी, सफलतापूर्वक अलग हुए ऑर्बिटर और लैंडर
01:37 PM विंग कमांडर अभिनंदन के साथ विमान उड़ाना गर्व की बात: वायुसेना प्रमुख
01:23 PM नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्स्प्रेस के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या
01:10 PM विंग कमांडर अभिनंदन ने वायुसेना प्रमुख के साथ मिग-21 में उड़ान भरी
01:05 PM पीएम रहते मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था के साथ अन्याय किया था: बीजेपी
12:53 PM पाकिस्तान: कुलभूषण जाधव और डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया के बीच शुरू हुई मुलाकात
12:26 PM वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ मिग-21 विमान उड़ाएंगे विंग कमांडर अभिनंदन
12:18 PM दिल्ली: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे
11:54 AM दिल्ली में पाक दूतावास के बाहर सिखों का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान का पुतला फूंका
11:41 AM मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे
11:30 AM दिल्ली: बीजेपी नेता विजय गोयल के घर के बाहर धरने पर बैठे AAP सांसद संजय सिंह, दिलीप पांडेय
11:13 AM कुलभूषण कॉन्सुलर एक्सेस: PAK में डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया जाधव से मिलने पहुंचे
11:01 AM CBI ने AIIMS में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का बयान दर्ज किया
10:50 AM प.बंगाल: बैरकपुर में बीजेपी के बंद के दौरान झड़प
10:41 AM दिल्ली: संसद भवन के सुरक्षाकर्मियों ने चाकू के साथ एक युवक को पकड़ा
10:21 AM द्विपक्षीय यात्रा पर जापान पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रणनीतिक-वैश्विक भागीदारी पर चर्चा
09:52 AM गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई: राहुल गांधी
09:31 AM मिर्जापुर: मिड डे मील में बच्चों को रोटी-नमक खिलाए जाने के मामले में पत्रकार पर मामला दर्ज
09:08 AM गुजरात में पुलिस कांस्टेबल ने अपने 3 बच्चों की हत्या की
08:44 AM झंडेवालान मेट्रो ट्रैक पर उतरा एक शख्स, इंद्रप्रस्थ-कीर्ति नगर लाइन पर देरी से चली रही मेट्रो
08:38 AM राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी पर दी बधाई
08:27 AM यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह 5 सितंबर को लेंगे बीजेपी की सदस्यता
08:00 AM देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं: पीएम मोदी
07:37 AM असम: डॉक्टर की हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टर्स ने निकाला कैंडल मार्च
07:01 AM हरियाणा: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
06:52 AM अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज मुस्लिम पक्षकार रखेंगे अपनी दलील
06:20 AM देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम, मुंबई के पंडालों में गणपति के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
05:58 AM दिल्ली: आज गरवी गुजरात भवन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
04:50 AM चंद्रमा की 5वीं कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-2, आज ऑर्बिटर से अलग होगा विक्रम रोवर
03:45 AM मुंबई: आज सुबह 10 बजे सिद्धि विनायक मंदिर जाएंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
02:17 AM आज दो दिवसीय जापान दौरे पर जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
01:35 AM कुलभूषण जाधव को आज कॉन्सुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान
12:51 AM सुप्रीम कोर्ट में आज होगी महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले के मामले की सुनवाई
12:40 AM जमैका: चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 73/4
12:10 AM जमैका टेस्ट: भारत को लगा चौथा झटका, पुजारा 27 रन बनाकर लौटे पवेलियन
12:07 AM उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 12 घंटो में भारी बारिश का अनुमान
12:05 AM जमैका टेस्ट: टीम इंडिया के 50 रन पूरे