scorecardresearch
 

अभिनेत्री जिया खान की मौत की जांच करेगी सीबीआई

बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म अदाकारा जिया खान की मौत के एक साल बाद उसकी जांच का काम सीबीआई को सौंपा.

Advertisement
X
जिया खान
जिया खान

बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म अदाकारा जिया खान की मौत के एक साल बाद उसकी जांच का काम सीबीआई को सौंपा. न्यायमूर्ति वीएम कनाडे और न्यायमूर्ति पीडी कोडे की खंडपीठ ने दिवंगत अदाकारा की मां राबिया खान की याचिका पर जांच मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम से हटा कर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया.

राबिया ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस इसे खुदकुशी का मामला करार दे रही है जबकि उनकी बेटी की हत्या की गई है. खंडपीठ ने कहा, ‘मामला आगे की जांच के लिए यह आकलन करने के लिए सीबीआई को सौंपा गया कि क्या जिया खान ने खुदकुशी की थी या उनकी हत्या की गई थी.’ अदालत ने कहा कि वे मुंबई पुलिस की ओर से की गई जांच के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है. खंडपीठ ने राज्य सरकार और नगर पुलिस को जांच के संचालन में सीबीआई को आवश्यक सहयोग और साजो-सामान का समर्थन करने का निर्देश दिया.

सीबीआई को मामला हस्तांतरित करने के कारणों का उल्लेख करते हुए अदालत ने कहा कि जिया की मां राबिया ने निजी तौर पर जो फॉरेंसिक सलाह हासिल की वह मुंबई पुलिस के रुख से भिन्न है जिससे संकेत मिलता है कि जांच में कोई ‘खामी’ है.

Advertisement

इसके अतिरिक्त अदालत के निर्देश पर मुंबई पुलिस ने जो एसआईटी गठित की उनमें ऐसे कई अधिकारी शामिल हैं जो पुलिस की उस पुरानी टीम में शामिल थे जिसने जांच की थी और यह नतीजा निकाला था कि यह खुदकुशी का मामला है.

गौरतलब है कि 25 साल की ब्रिटिश अमेरिकी अदाकारा जिया पिछले साल 3 जून को मुंबई के जुहू स्थित अपने घर के पंखे से लटकी पाई गई थी. जिया का रिश्ता आदित्य पंचोली एवं जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली से था और वह तनाव में थी. यह संदेह किया जा रहा है कि इस तनाव ने उन्हें खुदकुशी के लिए प्रेरित किया.

Advertisement
Advertisement