scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच चेपॉक स्टेडियम में बम की धमकी, जांच के बाद निकली फर्जी

चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में क्रिकेट मैच के आयोजन पर बम विस्फोट की धमकी मिली है. पुलिस को गुरुवार को ईमेल के जरिए यह जानकारी दी गई थी. शुक्रवार को बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्टेडियम की जांच की लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने इसे फर्जी धमकी करार दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
MA Chidambaram stadium
MA Chidambaram stadium

चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) को लेकर बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, एक ईमेल के जरिए चेतावनी दी गई थी कि अगर यहां क्रिकेट आयोजन हुआ तो बम धमाका किया जाएगा.

यह ईमेल गुरुवार को प्राप्त हुआ था, लेकिन इसकी जानकारी शुक्रवार सुबह पुलिस को दी गई. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने स्टेडियम में गहन जांच की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह महज एक फर्जी धमकी निकली.

एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना की पूरी जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह किसी पुराने अपराधी का काम है या नहीं. अधिकारी ने कहा कि जांच से जल्द ही धमकी देने वाले का खुलासा किया जाएगा.

पुलिस ने जांच में धमकी फर्जी निकली

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाता है और सार्वजनिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. चेपॉक स्टेडियम में अक्सर बड़े क्रिकेट मैच होते हैं और यह धमकी ऐसे वक्त आई है जब यहां कुछ आगामी क्रिकेट आयोजन संभावित हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement