भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने सोमवार को आठ पर्वतारोहियों में से पांच के शवों को देखा है, जो उत्तराखंड में नंदा देवी पूर्व चोटी पर लापता हो गए थे. बता दें, यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों की आठ सदस्यीय टीम नंदा देवी पूर्व चोटी पर जा रही थी. मौसम खराब होने के बाद वह लापता हो गए थे.
पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट वीके जोगदंडे ने कहा कि सोमवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने नंदा देवी पूर्व से सटे एक अज्ञात चोटी के पास पांच पर्वतारोहियों की लाशें देखी हैं. उन्होंने कहा कि पर्वतारोही हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. यह हादसा उस वक्त हुआ होगा जब पर्वतारोही नंदा देवी पूर्व चोटी पर चढ़ाई कर रहे थे.
Today, #IAF crew spotted five bodies in the Himalayas during a #SearchAndRescue operation for missing mountaineers. A team of eight climbers had gone missing near the Nanda Devi peak over a week ago.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 3, 2019
भारतीय वायुसेना ने भी शवों को देखने के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'आज, वायुसेना के दल ने पर्वतारोहियों के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हिमालय में पांच शवों को देखा. एक हफ्ते पहले नंदादेवी चोटी के पास आठ पर्वतारोहियों का एक दल लापता हो गया था.'
ITBP: Equipment and bodies seen in open/ partially buried in snow through aerial view (Helicopter) today near the unclimbed peak where the 8 missing mountaineers who were reported heading towards Nanda Devi East at around 20000 ft pic.twitter.com/KXwmSqx5OU
— ANI (@ANI) June 3, 2019
ब्रिटेन से चार पर्वतारोहियों की ओर से दिए गए सुरागों के आधार पर चोटी पर एक हवाई खोज के बाद शवों को देखा गया था, जिन्हें रविवार को एक सॉर्टी के दौरान बचाया गया था.