रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने तनावड़े को पार्टी की गोवा इकाई का प्रमुख घोषित किया. यह घोषणा पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हुई. 40 सदस्यों वाली गोवा में बीजेपी की सरकार स्थानीय और निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बल पर चल रही है.
BJP leader Sadanand Tanavade appointed as party's Goa unit Chief. 54-year-old Tanavade will replace Rajya Sabha MP Vinay Tendulkar. pic.twitter.com/HX4oP5AHIt
— ANI (@ANI) January 12, 2020
40 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी के 27 विधायक हैं. 3 निर्दलीय विधायक भी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी 3 के विधायक शामिल हैं. जिन पर शिवसेना-एनसीपी की नजर है. राज्य में एनसीपी का भी एक विधायक है.
बता दें कि गोवा में कांग्रेस के 15 विधायक थे. इनमें से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस तरह से कांग्रेस के विधायकों की संख्या 5 रह गई है. राज्य में 3 निर्दलीय विधायक हैं. महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी का एक विधायक है.