scorecardresearch
 

सदानंद तनावड़े बनाए गए गोवा बीजेपी के नए चीफ, तेंदुलकर की लेंगे जगह

बीजेपी नेता सदानंद तनावड़े को पार्टी की गोवा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 54 वर्षीय तनावाडे राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर की जगह लेंगे.

Advertisement
X
फोटो-ANI
फोटो-ANI

  • गोवा विधानसभा में बीजेपी के 27 विधायक हैं
  • कांग्रेस के 10 विधायक BJP में शामिल हो गए थे
भारतीय जनता पार्टी ने गोवा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. सदानंद तनावड़े गोवा बीजेपी के चीफ बनाए गए हैं. 54 साल के तनावड़े राज्य सांसद विनय तेंदुलकर की जगह लेंगे. विनय तेंदुलकर जनवरी 2016 से इस पद पर बने हुए हैं.

रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने तनावड़े को पार्टी की गोवा इकाई का प्रमुख घोषित किया. यह घोषणा पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हुई. 40 सदस्यों वाली गोवा में बीजेपी की सरकार स्थानीय और निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बल पर चल रही है.

40 विधानसभा सीटों वाले राज्य में बीजेपी के 27 विधायक हैं. 3 निर्दलीय विधायक भी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं. राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी 3 के विधायक शामिल हैं. जिन पर शिवसेना-एनसीपी की नजर है. राज्य में एनसीपी का भी एक विधायक है.

Advertisement

बता दें कि गोवा में कांग्रेस के 15 विधायक थे. इनमें से 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इस तरह से कांग्रेस के विधायकों की संख्या 5 रह गई है. राज्य में 3 निर्दलीय विधायक हैं. महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी का एक विधायक है.

Advertisement
Advertisement