गोवा एयरपोर्ट पर इंडियन नेवी की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा होने से बचा. दरअसल, नेवल एयर स्टेशन आईएनएस हंसा पर स्पाइस जेट की फ्लाइट क्रैश होने से बच गई. गोवा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट लैंड होने ही वाली थी तभी जानकारी मिली कि नोस लैंडिंग गियर सही से खुला नहीं था. रनवे कंट्रोलर ने तत्काल एयर हैंडलर को सूचित किया, जिसके बाद बचाव के लिए सही से लैंडिंग की तैयारी चालक दल ने की.
एक दो बार असफल होने पर तीसरी बार लैंडिंग कराने में बड़ी सफलता मिली. नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना की चौकस विमान यातायात सेवा ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. रनवे नियंत्रक प्रमुख एयरमैन (एयर हैंडलर) रमेश टिग्गा को उतरने जा रहे स्पाइसजेट फ्लाइट एसजी 3568 का अगला पहिया बंद नजर आया. प्रवक्ता ने बताया कि टिग्गा ने तुरंत विमान यातायात नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी और वहां तैनात ड्यूटी एयर ट्रैफिक नियंत्रक लेफ्टिनेंट कॉमोडोर हरमीत कौर ने स्पाइसजेट विमान को लैंडिंग रोक देने को कहा.
Alert #IndianNavy Air Traffic Services at Goa Airport averted major accident today when the Runway Controller Ramesh Tigga, Leading Airman (Air Handler) noticed that the nose landing gear of the Spicejet Flight SG 3568, which was on its final approach, was not deployed. pic.twitter.com/qEkYhjQObA
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 17, 2019
नौसेना के प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान आपात एवं सुरक्षा सेवाओं की सहायता से आठ बजकर पांच मिनट पर सुरक्षित ढंग से हवाई अड्डे पर उतरा।. भारतीय नौसेना विमान यातायात एवं सुरक्षा सेवाओं ने स्पाइसजेट की उड़ान और उसके सभी यात्रियों को आज गोवा एयरफील्ड पर एक बड़े हादसे का शिकार होने से बचा लिया. भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण गोवा हवाई अड्डे को संचालित करता है और इसे आईएनएस हंस नामक भारतीय नौसेना के एयर बेस के एक सिविल एन्क्लेव की तरह इस्तेमाल किया जाता है.