आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी अन्य सांसदों के साथ मौजूद रहे. ये बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई. इस बैठक में अमित शाह ने संसद के सत्र में इजाफा किए जाने का संकेत दिया है.
इस बार की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में अमित शाह ने सांसदों से कहा कि 10 दिन के लिए संसद के सत्र को बढ़ाए जाने के लिए तैयार रहें. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को कहा कि सत्र 10 दिन के लिए बढ़ाना पड़ेगा. उसके लिए सांसदों को तैयार रहना चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने इस सत्र में 25 बिल लिस्ट किए हैं. जिनको सरकार पास करवाना चाहती है. इसके साथ ही बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नए संगठन महामंत्री बीएल संतोष का भी परिचय कराया गया. वह भी इस बैठक में मौजूद थे. इसके अलावा जल संसाधन मंत्रालय प्रेजेंटेशन हुआ. जिसमें पानी की कमी को लेकर बात हुई.
#UPDATE: BJP Parliamentary party meeting at Parliament Library Building has now concluded. https://t.co/2GYoYmLbYy
— ANI (@ANI) July 23, 2019
इससे पहले हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे थे. तब पीएम मोदी ने सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया था.