भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरु में मेयर का चुनाव जीत लिया है. बीजेपी उम्मीदवार गौतम कुमार अब शहर के नए मेयर होंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने इस चुनाव में क्लीन स्वीप देते हुए डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया है. उनके पक्ष में 129 वोट पड़े तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में 112 वोट पड़े.
मेयर पद को लेकर बीजेपी में काफी मशक्कत हुई. इसके बाद आखिरी में बेंगलुरु बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने पार्षदों के साथ मीटिंग की. जिसमें गौतम का नाम मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में फाइनल किया गया. गौतम वार्ड संख्या 89 से पार्षद के तौर पर चुने गए थे.
Karnataka: M Gowtham Kumar, BJP corporator from Jogupalya has been elected as the Mayor of Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP).
— ANI (@ANI) October 1, 2019
बीजेपी ने इस चुनाव में डिप्टी मेयर का चुनाव भी जीत लिया है. अब राममोहन राजू नए डिप्टी मेयर होंगे.