scorecardresearch
 

चुनावी अखाड़े में योगेश्वर का दांव, मिली वो सीट जहां BJP की होती है जमानत जब्त

बरौदा विधानसभा सीट सोनीपत जिले में आती है. पिछले दो चुनावों में लगातार कांग्रेस यहां से जीत रही है. इससे पहले 2005 और 2000 में यह सीट INLD के खाते में गई थी. 2014 तक यहां जितने भी विधानसभा चुनाव हुए, उनमें बीजेपी नहीं जीत पाई.

Advertisement
X
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं योगेश्वर दत्त
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं योगेश्वर दत्त

  • योगेश्वर को सोनीपत की बरौदा सीट से बीजेपी ने दिया टिकट
  • बरौदा विधानसभा सीट पर लगातार दो बार से जीत रही है कांग्रेस
  • बीजेपी को इस विधानसभा सीट पर नहीं मिली है कभी भी जीत

मशहूर भारतीय पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त अब चुनावी दंगल में हाथ आजमाने उतर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 78 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में योगेश्वर दत्त का भी नाम है. योगेश्वर को सोनीपत जिले की बरौदा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. दिलचस्प बात ये है कि बरौदा ऐसी सीट है, जहां बीजेपी कभी जीत नहीं दर्ज कर पाई है. इतना ही नहीं, कांग्रेस का गढ़ रही इस सीट पर बीजेपी की स्थिति बेहद नाजुक रही है.

बरौदा विधानसभा सीट सोनीपत जिले में आती है. पिछले दो चुनावों में लगातार कांग्रेस यहां से जीत रही है. 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की कुल 90 में 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहते हुए महज 15 सीट ही जीत पाई थी. ऐसे नतीजों के बावजूद कांग्रेस बरौदा सीट जीतने में कामयाब रही थी और श्रीकृष्ण हुड्डा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की थी.

Advertisement

2014 से पहले 2009 में भी यह सीट कांग्रेस को मिली थी. जबकि उससे पहले 2005 और 2000 में यह सीट INLD के खाते में गई थी. 1967 से लेकर 2014 तक यहां जितने भी विधानसभा चुनाव हुए, उनमें बीजेपी नहीं जीत पाई.

जब बीजेपी रही बिल्कुल फिसड्डी

इस सीट पर बीजेपी की कमजोर स्थिति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वोट शेयरिंग के मामले में भी पार्टी काफी पीछे रही है. 2014 में बीजेपी प्रत्याशी बलजीत सिंह को 7.2%, 2009 में राजेश कुमार भारद्वाज को 1.3% वोट मिले थे. यानी इस सीट पर बीजेपी की जमानत जब्त होती रही है.

योगेश्वर के सामने बड़ी चुनौती

क्या योगेश्वर पर दांव खेलकर बीजेपी इस सीट का सूखा खत्म कर पाएगी, इस सवाल पर aajtak.in ने योगेश्वर दत्त के बड़े भाई मुकेश से बात की. मुकेश ने बताया कि योगेश्वर को इलाके में बहुत प्यार मिला है और जैसे ही उनके नाम से टिकट की घोषणा हुई है, पूरे क्षेत्र के लोग घर आकर बधाइयां दे रहे हैं. मुकेश को यकीन है कि जनता योगेश्वर को जरूर मौका देगी.

वहीं, योगेश्वर के ससुर और कांग्रेस नेता जय भगवान भी योगेश्वर की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. जय भगवान ने बताया कि कांग्रेस से उनका पुराना रिश्ता है, लेकिन अब जबकि उनके दामाद खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो वह किसी भी हाल में उनका विरोध नहीं कर सकते हैं. यह सवाल पूछने पर कि कांग्रेस के किले में योगेश्वर क्या बीजेपी का कमल खिला पाएंगे, जय भगवान ने बताया कि अब हालात बदल चुके हैं और निश्चित ही कुश्ती के रिंग में इतिहास रचने वाले योगेश्वर अब चुनावी मैदान में भी अपनी पार्टी का परचम लहराएंगे.

Advertisement

बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीट हैं. बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के पहली सूची जारी कर दी है. 21 अक्टूबर को मतदान के बाद 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Advertisement
Advertisement