राजस्थान के अलवर लिंचिंग मामले में विवादित बयान देने के बाद अब बीजेपी विधायक अपनी सफाई दे रहे हैं. हैदराबाद के गोशामहल महल विधानसभा सीट से विधायक राजा सिंह का कहना है कि उन्होंने रकबर खान की हत्या को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है. खुद को पाक साफ बताते हुए विधायक मीडिया पर सारा दोष मढ़ रहे हैं.
दरअसल अलवर लिंचिंग मामले पर विधायक का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विधायक कह रहे हैं कि जब तक गौ हत्या पर प्रतिबंध नहीं लगता, और गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित नहीं किया जाता, तब तक ऐसी हिंसक घटनाएं होती रहेंगी.
I didn't said anything wrong in my video,these lynching cases won't stop until cow slaughtering stops. there should be a law against it. According to media the person who died was a cow trafficker: BJP MLA T. Raja Singh on his video on Alwar lynching pic.twitter.com/YDR12kXJ2X
— ANI (@ANI) July 23, 2018
लेकिन जब विधायक के बयान की चौतरफा निंदा होने लगी तो वो फिर सामने आए. उनका कहना है कि वीडियो में अलवर लिंचिंग मामले को लेकर उन्होंने कोई गलतबयानी नहीं किया है. विधायक की मानें तो मीडिया रिपोर्ट से उन्हें पता चला था कि रकबर खान के खिलाफ पहले से ही गौ तस्करी का केस चल रहा था.
गौरतलब है कि अलवर हिंसा के तुरंत बाद बीजेपी विधायक राजा सिंह ने बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि गाय के नाम पर हिंसा हो रही है, गाय के नाम पर हत्या की जा रही है. लेकिन क्या किसी ने सोचा कि आखिर ये सब क्यों हो रहा है? क्या कभी कोई इस पर चर्चा हुई कि इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जाए?
बता दें, इससे पहले भी राजा सिंह विवादित बयान दे चुके हैं. राजा सिंह ने कहा था कि हर हिंदू को अपने पास हथियार रखनी चाहिए. हमें अपने देश और धर्म को बचाने की जरूरत है, तभी अखंड हिंदू राष्ट्र का सपना साकार होगा. राजा सिंह के इस बयान को लेकर भी कड़ी निंदा हुई थी.