scorecardresearch
 

अलवर लिंचिंग पर पहले BJP विधायक के बिगड़े बोल, अब दे रहे हैं सफाई

राजस्थान के अलवर लिंचिंग मामले में विवादित बयान देने के बाद अब बीजेपी विधायक अपनी सफाई दे रहे हैं. हैदराबाद के गोशामहल महल विधानसभा सीट से विधायक राजा सिंह का कहना है कि उन्होंने रकबर खान की हत्या को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है. खुद को पाक साफ बताते हुए विधायक मीडिया पर सारा दोष मढ़ रहे हैं.

Advertisement
X
राजा सिंह, बीजेपी विधायक
राजा सिंह, बीजेपी विधायक

राजस्थान के अलवर लिंचिंग मामले में विवादित बयान देने के बाद अब बीजेपी विधायक अपनी सफाई दे रहे हैं. हैदराबाद के गोशामहल महल विधानसभा सीट से विधायक राजा सिंह का कहना है कि उन्होंने रकबर खान की हत्या को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है. खुद को पाक साफ बताते हुए विधायक मीडिया पर सारा दोष मढ़ रहे हैं.

दरअसल अलवर लिंचिंग मामले पर विधायक का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विधायक कह रहे हैं कि जब तक गौ हत्या पर प्रतिबंध नहीं लगता, और गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित नहीं किया जाता, तब तक ऐसी हिंसक घटनाएं होती रहेंगी.

लेकिन जब विधायक के बयान की चौतरफा निंदा होने लगी तो वो फिर सामने आए. उनका कहना है कि वीडियो में अलवर लिंचिंग मामले को लेकर उन्होंने कोई गलतबयानी नहीं किया है. विधायक की मानें तो मीडिया रिपोर्ट से उन्हें पता चला था कि रकबर खान के खिलाफ पहले से ही गौ तस्करी का केस चल रहा था.

Advertisement

गौरतलब है कि अलवर हिंसा के तुरंत बाद बीजेपी विधायक राजा सिंह ने बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि गाय के नाम पर हिंसा हो रही है, गाय के नाम पर हत्या की जा रही है. लेकिन क्या किसी ने सोचा कि आखिर ये सब क्यों हो रहा है? क्या कभी कोई इस पर चर्चा हुई कि इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जाए?

बता दें, इससे पहले भी राजा सिंह विवादित बयान दे चुके हैं. राजा सिंह ने कहा था कि हर हिंदू को अपने पास हथियार रखनी चाहिए. हमें अपने देश और धर्म को बचाने की जरूरत है, तभी अखंड हिंदू राष्ट्र का सपना साकार होगा. राजा सिंह के इस बयान को लेकर भी कड़ी निंदा हुई थी.

Advertisement
Advertisement