scorecardresearch
 

बीजेपी स्पेशल सेल के जरिए मीडिया में रोकेगी 'दुष्प्रचार'

एक साल पुरानी बीजेपी सरकार इस वक्त विपक्षियों के निशाने पर है. ललित मोदी हो या व्यापम घोटला ऐसे तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सरकार एक स्पेशल सेल बनाने जा रही है. इस सेल का काम होगा मीडिया में पार्टी के खिलाफ चल रहे 'दुष्प्रचार' को रोकना.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद एमजे अकबर
बीजेपी सांसद एमजे अकबर

एक साल पुरानी बीजेपी सरकार इस वक्त विपक्षियों के निशाने पर है. ललित मोदी हो या व्यापम घोटला ऐसे तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सरकार एक स्पेशल सेल बनाने जा रही है. इस सेल का काम होगा मीडिया में पार्टी के खिलाफ चल रहे 'दुष्प्रचार' को रोकना.

बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार पर विपक्षियों के लगातार हमलों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया मैनेजर की एक टीम गठित की है. ये टीम खासतौर पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में मीडिया में पार्टी के गलत प्रचार को रोकने का काम करेगी.

पार्टी के पांच सदस्य टीम में शामिल
बीजेपी की मीडिया से संबंधित इस नई इकाई की अध्यक्षता पूर्व पत्रकार और पार्टी के नए सांसद एमजे एकबर करेंगे और इसका संचालन पार्टी सचिव श्रीकांत शर्मा के हाथ में होगा. इनके अलावा इस पांच सदस्यों की टीम में सिद्धार्थ नाथ सिंह, अनिल बलूनी और सुदेश वर्मा शामिल होंगे. वर्मा को बीजेपी की राष्ट्रीय मीडिया सेल चलाने का काम दोबारा सौंपा गया है.

इस नई टीम को शाह ने पार्टी से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारों और मीडिया ग्रुप के सवालों के जवाब देने , पार्टी का पक्ष रखने और अपने नजरिए को सही ढंग से प्रस्तुत करने का काम सौंपा है.

Advertisement
Advertisement