ओडिशा से राज्यसभा के सदस्य और बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष कल्पतरू दास का कैंसर के कारण शनिवार को निधन हो गया.
कैंसर से थे पीड़ित
लंबे समय से कैंसर से पीड़ित दास 65 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन पुत्र हैं. उनके करीबी सहयोगी ने बताया, ‘ दास को पिछले सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्होंने शनिवार दोपहर पौने चार बजे अंतिम सांस ली.’
चुने गए थे राज्यसभा के सदस्य
नवीन पटनायक सरकार में 2012-14 के बीच कैबिनेट मंत्री रहे दास पिछले वर्ष राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे.
करीब 40 वर्ष के राजनीतिक करियर के दौरान दास विभिन्न संस्थानों और संगठनों में महत्वूपर्ण पदों पर रहे और चार बार ओडिशा विधानसभा के सदस्य चुने गए. वह राज्य के पंचायती राज तथा संसदीय कार्यमंत्री भी रहे.
सामाजिक कार्यकर्ता की छवि
ओडिशा के जाजपुर जिले के भोताका में 15 अगस्त, 1950 को जन्मे दास की छवि एक सामाजिक कार्यकर्ता की रही. दास के राजनीतिक करियर का ग्राफ बहुत तेजी से आगे बढ़ा और वह 1990 से 1995 तक राज्य जनता दल के महासचिव रहे.
वह 18 दिसंबर, 1997 में बीजू जनता दल में शामिल हुए और 2012 में पार्टी के उपाध्यक्ष चुने गए.
इनपुट- भाषा