पत्रकारों को दिए गए प्रेस किट में रुपये मिलने से बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा विवादों में फंस गए हैं. मीडियाकर्मियों ने एक ओर सांसद के कार्यक्रम से वाकआउट किया वहीं, पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.
मिश्रा पुरी के एक होटल में शहरी विकास की संसदीय समिति के अध्यक्ष के तौर पर मीडिया को संबोधित करने वाले थे. इस दौरान मीडियाकर्मियों को दी गई प्रेस किट में नकदी मिली. इससे नाराज मीडियाकर्मियों ने मंच पर रुपये रखे और शोर मचाते हुए समारोह स्थल से चले गए.
इसके बाद मीडियाकर्मियों ने पुरी के सी बीच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. हालांकि, मिश्रा ने प्रेस किट में नकदी के बारे में जानकारी होने से इनकार किया.
सी बीच पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवास चंद्र साहू ने कहा, 'हमारे पास दो प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं. पहली 15 पत्रकारों के एक समूह ने तथा दूसरी सचेतन नागरिक मंच, पुरी ने दर्ज कराई है. पत्रकारों और कैमरामैनों की प्रेस किट में 200 रुपये नकद पाए गए थे.'
पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मिश्रा ने कहा है कि वह कार्यक्रम के आयोजकों से इस बारे में बात करेंगे और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(भाषा से इनपुट)