बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 30 नवंबर से शुरू होगा और अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह तीन दिनों तक नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राजग-2 सरकार की नयी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में आज बिहार विधानसभा के सत्र, नयी सरकार की प्राथमिकताओं और अस्थायी अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में निर्णय किया गया.
कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य कैबिनेट और समन्वय विभाग के प्रधान सचिव अफजल अमानुल्लाह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘राजग सरकार के मंत्रिपरिषद की प्रथम बैठक में बिहार विधानसभा का सत्र बुलाने, अस्थायी अध्यक्ष के चुनाव और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के संबंध में चर्चा हुई और निर्णय किया.’
उन्होंने कहा कि आठ बार विधायक रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदानंद सिंह 30 नवंबर से दो दिसंबर तक नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायेंगे. दो दिसंबर को नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.