चुनाव से पहले नक्सलियों ने बिहार में ज़बरदस्त हमला बोला है. राज्य के रोहतास ज़िले में मंगलवार रात से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ फिलहाल थम गई है.
इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है जबकि एक बीएसएफ जवान के घायल हुआ है. पहले चरण का मतदान कराने पहुंचे बीएसएफ के जवानों पर दंसा घाटी कैंप पर पहले से घात लगाए बैठे करीब 100 नक्सलियों ने हमला कर दिया.
नक्सलियों ने हमले से पहले पूरी खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी और उनके पास रॉकेट लॉन्चर जैसे खतरनाक हथियार हैं. बीएसएफ के इस कैम्प में अस्सी से ज्यादा जवान मौजूद हैं.
रोहतास बिहार की सासाराम सीट के अंतर्गत आता है. यहां पर बृहस्पतिवार को पहले चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग ने कहा था कि नक्सल प्रभावित इलाक़ों में ख़ास चौकसी बरती जा रही है. सुरक्षा बलों को निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर भी मुहैया कराए जाएंगे.