10:34 PM INDvsSA: राजकोट पहुंची टीम इंडिया
द. अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया राजकोट पहुंच गई है.
Indian cricket team arrived in Rajkot (Gujarat) for third ODI against South Africa. pic.twitter.com/nEsGvumQbF
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
10:30 PM यूपी: बलिया में एक युवक की डूबकर मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के सती घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई.
10:25 PM बिहार चुनाव के बाद होगा कैबिनेट विस्तार: फड़नवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि बिहार चुनाव के बाद महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार होगा.
09:28 PM 2011 के बाल साहित्य पुरस्कार विजेता लेखक एम भूपाल रेड्डी अपना अवॉर्ड लौटाएंगे
08:56 PM गैरी कर्स्टन को टीम इंडिया का कोच बनाने की कोशिश
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कोच रह चुके गैरी कर्स्टन को फिर से टीम इंडिया की कमान संभालने के लिए कहा है. जवाब में किर्सटेन ने सोच-समझकर जवाब देने की बात कही है.
08:43 PM गुड़गांव में ऑडी की टक्कर से व्यक्ति की मौत
गुड़गांव की गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक निजी कंपनी की महिला मैनेजर ने ऑडी कार से एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत व्यक्ति अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी के लिए खाना लेकर जा रहा था. पुलिस ने कार चला रही महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
08:26 PM सीएम रमन सिंह को उड़ाने वाले दो पायलट निलंबित
DGCA ने एक प्राइवेट फर्म के दो पायलटों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों पायलटों ने छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह को ऐसे हेलीकॉप्टर में उड़ान भरा दी थी जो कि सिर्फ एंटी नक्सल ऑपरेशन में इस्तेमाल करने के लिए है.
08:20 PM शरद यादव को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जेडीयू अध्यक्ष शरद पवार को नोटिस भेजा.
FLASH: Election Commission of India issues show cause notice to JDU leader Sharad Yadav for violating the model code of conduct.
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
08:15 PM चीनी बिजनेसमैनों के समूह ने की पीएम से मुलाकात
चीन के SANY ग्रुप तथा चीनी बिजनेसमैनों के समूह ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की.
Delegation of SANY Group and Chinese Businessmen meet PM Narendra Modi in Delhi (Source: PMO) pic.twitter.com/LGDiHgCgld
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
08:05 PM पंजाब हिंसा के पीछे प्रकाश सिंह बादल का हाथ: कैप्टन अमरिंदर
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने पंजाब में हुई हिंसा जिसमें कि दो युवकों को जान से हाथ धोना पड़ा था के पीछे राज्य के सीएम प्रकाश सिंह बादल का हाथ होने की आशंका जताई है. अमरिंदर के मुताबिक इसके जरिए बादल सरकार की नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे हैं.
08:00 PM पांच नवंबर को जम्मू-कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पांच नवंबर को जम्मू-कश्मीर जाएंगे. खबरों के मुताबिक पीएम वहां बगलिहार 2 हाइडल पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे.
07:49 PM गया के सात मॉडल पोलिंग स्टेशन रहेंगे महिलाओं के नियंत्रण में
गया के सात पोलिंग स्टेशनों को मॉडल पोलिंग स्टेशन के तौर पर डिजाइन किया गया है. ये पोलिंग स्टेशन पूरी तरह से महिलाओं के नियंत्रण में चलेंगे.
#Biharpolls 7 polling stations designated as 'Model polling stations' in Gaya to be completely run by women. pic.twitter.com/fmKyQ9SSky
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
07:40 PM यूपी के चंदौली जिले में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 2 भर्ती
उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के नैयापुर गांव में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई और अन्य दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
07:29 PM नौ साल के लड़के को मारी गोली, सांसद अरेस्ट
बांग्लादेश में नौ वर्षीय लड़के को कथित तौर पर गोली मारकर घायल करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के एक सांसद को गिरफ्तार किया गया है. सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के नेता मंजूरूल इस्लाम लिंटन ने दो सप्ताह पहले अपनी कार से एक व्यक्ति पर कथित तौर पर गोली चलाई, जिसमें उस व्यक्ति का नौ साल का भतीजा शहादत हुसैन शूरा घायल हो गया.
07:25 PM आयोग ने दी लालू को चेतावनी, भाषण के दौरान बरतें सावधानी
चुनाव आयोग ने कहा कि लालू यादव ने जो जातिगत टिप्पणी की है वो आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग ने कहा कि रैलियों में लालू भाषण देते वक्त थोड़ा और सावधान रहें.
07:04 PM आधी रात से 95 पैसे महंगा होगा डीजल
आधी रात से महंगा होगा डीजल. 95 पैसे होगा महंगा.
07:00 PM पाकिस्तान के पंजाब में 6 को फांसी दी गई
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को हत्या के 6 दोषियों को फांसी दे दी गई. जिन 6 अपराधियों को फांसी दी गई है उनमें जमान उर्फ जमानी भी शामिल है जिसने 22 साल पहले एक चुनाव रैली में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम हैदर वायने की गोली मारकर हत्या की थी.
06:51 PM सोनभद्र माइन ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 6 हुई
यूपी के सोनभद्र में माइन ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 6 हुई. कई की हालत गंभीर.
06:44 PM मीटिंग में हमने देश-विदेश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा की: राजन
रघुराम राजन ने कहा कि रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में हमने नियमन एवं पोंजी योजनाओं के साथ ही देश-विदेश की आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा की.
06:29 PM बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 32 सीटों के लिए मतदान शुक्रवार को
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 32 विधानसभा क्षेत्र के करीब 86.13 लाख मतदाता 32 महिला समेत 456 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. दूसरे चरण में अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस चरण में जिन छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें 23 विधानसभा क्षेत्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है.
06:10 PM पाक ने की भारतीय मछुआरों पर फायरिंग
इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि, 'पाकिस्तान ने एक भारतीय फिशिंग बोट पर उस वक्त फायरिंग की जब वो गलती से उनकी जल सीमा में प्रवेश कर गई थी. हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है.'
06:01 PM पुरस्कार लौटाना सम्मान का अनादर करने जैसा: शशि थरूर
विभिन्न लेखकों द्वारा साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने के मामले में विपरीत रूख अपनाते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने आज कहा कि हालांकि लेखकों को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में खड़े होने का पूरा अधिकार है, लेकिन पुरस्कार को लौटाना दिए गए सम्मान का अनादर करने जैसा है.
05:56 PM इसी महीने लौट सकती है गीता: सूत्र
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में रह रही गीता इसी महीने की 26 तारीख को भारत लौट सकती है.
05:52 PM आठ नवंबर को गुलाम अली की मेजबानी करेगी दिल्ली
आठ नवंबर को गुलाम अली की मेजबानी करेगी दिल्ली. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दी जानकारी.
On 8th November, Delhi will host Ghulam Ali Saab. तुम नफरत फैलाते रहो, हम भाईचारा बढ़ाते रहेंगे। तुम कांटे बोते रहो, हम फूल उगाते रहेंगे.
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) October 15, 2015
05:45 PM मुलायम बिहार में बीजेपी का पक्ष ले रहे हैं: एनसीपी
एनसीपी नेता तारिक अनवर का बयान, 'हमने मुलायम के साथ गठबंधन इसलिए तोड़ा क्योंकि उनके बयानों से ऐसा लगता है कि वो बीजेपी का पक्ष ले रहे हैं.'
We are quitting alliance because of Mulayam Singh Yadav's statement which indicated that he is favouring BJP: Tariq Anwar, NCP
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
05:25 PM तेलंगाना की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शुरू होगा वॉटर प्रोजेक्ट
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा, 'तेलंगाना ने हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए वॉटर प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. हम ठीक इसी तरह का प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में भी शुरू करना चाहते हैं'
05:20 PM अगले एक साल में पूरे भारत में फ्री इंटरनेट देगी एयरसेल
एयरसेल के उपभोक्ता एक साल में मूलभूत इंटरनेट सुविधा नि:शुल्क पाने की उम्मीद कर सकते हैं. कंपनी ने मोबाइल इंटरनेट के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने की एक रणनीति के तहत इस पहल की तैयारी की है. एयरसेल के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने बताया, 'हमारा इरादा है कि प्रत्येक व्यक्ति की इंटरनेट तक पहुंच होनी चाहिए. इसकी पहुंच केवल कुलीन लोगों तक सीमित नहीं होनी चाहिए. हमने तमिलनाडु में नि:शुल्क मूलभूत इंटरनेट सेवा शुरू की है और एक साल में यह पूरे भारत में उपलब्ध हो जानी चाहिए.' कंपनी अपने फ्री बेसिक इंटरनेट प्रोग्राम के अंतर्गत 64 केबी प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड के साथ इस सेवा की पेशकश कर रही है. एयरसेल के उपाध्यक्ष (डाटा, डिवाइस व ऑनलाइन) सुनील खुट्टम ने कहा, 'नए ग्राहकों के लिए यह तीन महीने तक नि:शुल्क है और इसके बाद यदि वे सक्रिय बने रहना चाहते हैं तो उन्हें एक महीने में कम से कम 150 रुपये का रीचार्ज करना होगा.'
05:14 PM गीता को मिली पाकिस्तान छोड़कर भारत आने की इजाजत
पाकिस्तान ने कागजी कार्रवाही संपन्न होने के बाद गीता को भारत आने की इजाजत दे दी है.
Documentation complete. Pakistan has granted her (Geeta) permission to leave: Faisal Edhi, Charity Trustee (Karachi) pic.twitter.com/kLpmWIbazG
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
05:10 PM महिन्द्रा ने लॉन्च की नई बाइक मोजो, कीमत 1.58 लाख रुपये
महिन्द्रा टू व्हीलर्स ने आज 300 सीसी की मोटरसाइकिल मोजो पेश की जिसकी दिल्ली में कीमत 1.58 लाख रुपये है. कंपनी की यह मोटरसाइकिल उन्नत इलेक्ट्रानिक फ्यूल इग्निशन, इरिडियम स्पार्क प्लग जैसी कई खूबियों से युक्त है और इसमें 21 लीटर की टंकी लगी है. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने एक बयान में कहा, 'इसे कंपनी के भीतर ही विकसित किया गया है और इसका डिजाइन वैश्विक उत्पादों के समकक्ष है.'
04:55 PM डांस बार पर लगी रोक हटाने का मधुर भंडारकर ने किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट द्वारा डांस बार पर लगी रोक हटाने पर मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा, 'यह निश्चित तौर पर सुप्रीम कोर्ट का स्वागतयोग्य कदम है.'
It’s absolutely a welcome move by SC, a great move: Director Madhur Bhandarkar on SC's verdict on Dance bars pic.twitter.com/71IWKXBaT9
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
04:45 PM पुरस्कार वापसी मामला: नीतीश कुमार ने किया केंद्र सरकार पर हमला
जेडीयू नेता नीतीश कुमार का बयान, 25 से ज्यादा सांस्कृतिक प्रतीकों ने देश में बढ़ रही असहिष्णुता के विरोध में अपने अवॉर्ड लौटा दिए. और अब सिविल सोसाइटी ने CIC सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया. मोदी सरकार उन तक पहुंच कर उनके डर को शांत करने के बजाय हमेशा की तरह उनमें ही कमियां निकालने में जुटी है.
04:40 PM पाक द्वारा यूएन में की गई शिकायत को भारत ने बताया फिक्शन
भारत ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में बलोचिस्तान के पीछे भारत का हाथ बताए जाने के डोजियर पर कहा, ये देखना दिलचस्प होगा कि संयुक्त राष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी इस कपोल कल्पना पर क्या नजरिया अपनाते हैं.
04:34 PM भारत यात्रा पर आएंगे नेपाल के डिप्टी पीएम
नेपाल के नए उप प्रधानमंत्री कमल थापा 17 से 19 अक्टूबर तक के लिए भारत यात्रा पर आएंगे.Nepal's new Deputy Prime Minister Kamal Thapa to visit India from 17th to 19th October, 2015: MEA Spox Vikas Swarup
Nepal's new Deputy Prime Minister Kamal Thapa to visit India from 17th to 19th October, 2015: MEA Spox Vikas Swarup pic.twitter.com/ZcjNUOCSQe
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
04:30 PM तीन दिन के दौरे पर मॉस्को जाएंगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक मॉस्को के दौरे पर रहेंगी जहां वो IRIGC-TEC के 21वें सेशन की सह-अध्यक्षता करेंगी.
04:15 PM आधार कार्ड से लिंक होंगे मनरेगा, पीएफ और जनधन योजना
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आधार कार्ड को मनरेगा, पेंशन स्कीम, पीएफ और जनधन स्कीम से लिंक करने की इजाजत दी. हालांकि बेंच ने अपने अंतरिम आदेश में यह भी कहा है कि आधार कार्ड का प्रयोग पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा.
04:09 PM पंजाब: हिंसा प्रभावित कोटकापुरा में सुरक्षा बढ़ाई गई
कोटकापुरा (पंजाब) में धार्मिक किताब के अपमान की अफवाहों के चलते हुई हिंसा के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
Security tightened in Kotkapura (Punjab) after yday's violence over rumors of alleged desecration of religious text pic.twitter.com/JkUgSIvA7L
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
04:01 PM MP में सूखे के हालात, केंद्र से मांगी मदद: शिवराज
मध्यप्रदेश में सूखे के हालात. सोयाबीन की फसल हुई है बुरी तरह प्रभावित, पीएम से इस समस्या के निदान में किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार की सहायता के लिए अनुरोध किया है.
03:45 PM शासक वर्ग की संवेदनहीनता चिंतित करने वाली: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने साहित्य सम्मान लौटाने के मामले पर कहा कि शासक वर्ग की संवेदनहीनता चिंतित करने वाली है.
03:37 PM दिल्ली: रेलवे फाटक पार करते हुए मां, बच्ची की मौत
दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के पास हादसा. रेलवे फाटक पार करते हुए मां और बच्ची की मौत.
03:32 PM मैगी के नए सैंपलों की जांच की इजाजत
राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम ने मैगी के नए सैंपलों की जांच की इजाजत दे दी है.
03:28 PM बिहार में 45 सीटों से लड़ेगी एनसीपी चुनाव
एनसीपी अकेले लड़ेगी बिहार चुनाव. नहीं थामेगी किसी का दामन. बिहार में 45 सीटों से चुनाव लड़ेगी एनसीपी.
We will be contesting on 45 seats alone: Tariq Anwar, NCP #BiharPolls pic.twitter.com/L2zS24GUVZ
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
03:23 PM दिल्ली में पांच दिनों में आए डेंगू के 1337 नए मामले, दो और मौतें हुईं
दिल्ली में पिछले पांच दिनों में डेंगू के 1337 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू के टोटल केस 12020 तक पहुंचे. अब तक 32 की हुई डेंगू से मौत. हाल में हुईं दो और मौतें.
03:21 PM एनसीपी अकेले लड़ेगी बिहार चुनाव, नहीं थामेगी किसी का दामन
एनसीपी अकेले लड़ेगी बिहार चुनाव. नहीं थामेगी किसी का दामन
03:17 PM यूपी के सोनभद्र में धमाका, तीन की मौत
यूपी के सोनभद्र के रासपहाड़ी में माइन ब्लास्ट. तीन की मौत. जानकारी एसपी एसएस यादव ने दी.
03:09 PM बल्लेबाजों को 'बेबस' कर देते थे जहीर: सचिन
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अपने पूर्व साथी जहीर खान को ऐसा गेंदबाज करार दिया है, जो अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को 'बेबस' कर देते थे.
02:59 PM एक नवंबर से दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की होगी चांदी
1 नवंबर से दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-लखनऊ रेल मार्गों पर इंटरनेट के जरिए टिकट बुक कराने वाले लोगों के लिए वेटिंग लिस्ट टिकट की स्थिति में विकल्प नाम की सुविधा दी जाएगी. अल्टरनेट ट्रेन अकमोडेशन स्कीम यानी विकल्प के तहत इंटरनेट पर टिकट बुक कराते वक्त वेटिंग लिस्ट मिलने की स्थिति में आपको दूसरी ट्रेनों के कंफर्म टिकट का ऑप्शन भी चुनने की सुविधा मिलेगी. विकल्प ऑप्शन चुनने वाले य़ात्रियों को अपनी ट्रेन में टिकट कंफर्म न होने की स्थिति में दूसरी चुनी हुई गाड़ियों में कंफर्म टिकट का मौका मिलेगा. ऐसे यात्री उसी टिकट से दूसरी गाड़ी में यात्रा कर सकेंगे.
02:52 PM एमपी सीएम को लिया लालू यादव ने आड़े हाथों
मप्र के तथाकथित ओबीसी CM आरएसएस के दबाब में मप्र में 27 आरक्षण लागु नहीं कर पाए|मप्र में केवल 14%ओबीसी आरक्षण है.प्रचार कर रहे है बिहार में
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 15, 2015
02:47 PM खतरे में है लेखकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता: नंद भारद्वाज
साहित्य सम्मान लौटाने के मसले पर लेखक नंद भारद्वाज ने कहा कि देश के लेखक महसूस कर रहे हैं कि उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है. ऐसे में अवॉर्ड रखने का कोई सवाल ही नहीं है.
02:18 PM पंजाब: गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के विरोध में बंद
पंजाब में बुधवार को सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के कथित अपमान और उसके बाद हुई हिंसक झड़प के विरोध में गुरुवार को पंजाब में व्यावसायिक व अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे. बुधवार को हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी और अन्य कई लोग घायल हुए थे. सूत्रों ने कहा कि फरीदकोट, मुक्तसर और मोंगा जिले के कुछ इलाकों में बंद का असर दिखा.
02:10 PM दालों की कीमतों पर राजनीति कर रहा विपक्ष: पासवान
Govt working on it, opposition just playing politics on the issue-Ramvilas Paswan,Food minister on prices of pulses pic.twitter.com/AnUVpMbFcw
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
02:09 PM हास्य कवि अशोक चक्रधर बोले- सम्मान लौटाना गलत
हास्य कवि अशोक चक्रधर ने गुरुवार को कहा कि जिस तरह हर साहित्यकार आजकल सम्मान लौटा रहे हैं वो बेहद गलत है.
02:03 PM दिल्ली के पीतमपुरा नेताजी सुभाष प्लेस में पीपी टॉवर की चौथी मंजिल में आग
दिल्ली के पीतमपुरा नेताजी सुभाष प्लेस में पीपी टॉवर की चौथी मंजिल में आग लग गई. बताया जाता है कि कॉल सेंटर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी. बिल्डिंग में इससे अफरातफरी मच गई है.
01:44 PM कॉर्न रिंग्स खाने से दो बच्चियों की मौत
एमपी के देवास की दो मासूम बहनों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके पसंदीदा कॉर्न रिंग्स उनकी मौत की वजह बन जाएंगे. दोनों बहनों ने मंगलवार को पास की दुकान से एक्सपायरी डेट के कॉर्न रिंग्स खरीद कर खाए थे. एक साल की एक बहन ने कल दम तोड़ दिया जबकि दूसरी 11 वर्षीय बहन भूमी की देर रात इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में मौत हो गई. पुलिस ने कॉर्न रिंग्स बेचने वाले दुकान के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
01:39 PM कन्नड़ कवि चंद्रशेखर ने पंपा अवॉर्ड लौटाया
कलबुर्गी मामले में कन्नड़ कवि-लेखक चंद्रशेखर ने पंपा अवॉर्ड लौटाया.
01:36 PM वित्त मंत्री जेटली से मिले एमपी के सीएम शिवराज
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan meets FM Arun Jaitley on drought situation in the state pic.twitter.com/4NzkcFmpdZ
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
01:27 PM फ्लिपकार्ट ने 10 घंटे में बेचे पांच लाख हैंडसेट
फ्लिपकार्ट ने आज कहा कि उसने अपनी मौजूदा सेल द बिग बिलियन डेज पेशकश में सिर्फ 10 घंटे के भीतर पांच लाख हैंडसेट बेचे. फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि यह अपने तरह का रिकॉर्ड है कि आनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मंच के जरिए 10 घंटे की अल्पावधि में भारत में पांच लाख फोन बिके. कंपनी की सेल 13 अक्टूबर को शुरू हुई और यह 17 अक्टूबर को खत्म होगी.
01:16 PM कनॉट प्लेस के इनर सर्किल के रेस्टोरेंट में भयंकर आग
कनॉट प्लेस के इनर सर्किल के रेस्टोरेंट में भयंकर आग. अग्निशमन दल मौके पर रवाना.
01:05 PM जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बस खेलेंगे आईपीएल 9
जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास. बस खेलेंगे आईपीएल 9
12:51 PM यूपी: रेलवे ने आतंकवादी घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया
उत्तर प्रदेश में राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार को कथित आतंकवादी घुसने की खबर से अफरातफरी मचने के बाद गुरुवार को रेलवे महानिदेशक (डीजी) ने राज्य में आतंकवादी घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया. यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. रेलवे के महानिदेशक जावीद अहमद के मुताबिक, गवर्नमेंट रेलवे पुलिस(जीआरपी) के सभी 65 थानों के लिए यह आतंकी अलर्ट जारी किया गया है.
12:48 PM दोगुना हो गया है रसोई का बजट: कांग्रेस
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका महंगाई रोकने का दावा खोखला हो गया है. दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र को कांग्रेस ने घेरा. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने समय रहते उचित कदम महंगाई को रोकने के लिए नहीं उठाए. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अब रसोई का बजट दोगुना हो गया है.
12:43 PM केंद्र का महंगाई रोकने का दावा हुआ खोखला: कांग्रेस
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इनका महंगाई रोकने का दावा खोखला हो गया है.
12:35 PM मुंबई में अब फिर खुल सकेंगे डांस बार
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बार में डांस रोकने वाले कानून पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के सेक्शन 33 ए पर रोक लगा दी. मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी. मुंबई में अब फिर खुल सकेंगे डांस बार. कोर्ट ने कहा कि पुलिस डांस बार के लाइसेंस रिन्यू करे.
12:23 PM जल्द पाक से गीता को लाया जाएगा भारत
पाकिस्तान में भारतीय लड़की गीता का मामला. गीता ने अपने परिवार को पहचान लिया है. सूत्रों ने बताया कि जल्द से जल्द गीता को पाक से इंडिया लाया जाएगा.
12:20 PM महाराष्ट्र में डांस बार के रोक के कानून पर SC का स्टे
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में बार में डांस रोकने वाले कानून पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के सेक्शन 33 ए पर रोक लगा दी. मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी.
12:09 PM घर में घुसे मगरमच्छ ने चबाया महिला का हाथ
यूपी के बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव इलाके में स्थित एक घर में घुसे मगरमच्छ ने एक महिला का हाथ चबा लिया. वन विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुर्तिहा वन क्षेत्र में जंगल के किनारे बसे गंगापुरवा गांव के पास से बहने वाली नहर से निकला मगरमच्छ कल रात जमुना प्रसाद नामक व्यक्ति के घर में घुस गया और वहां सो रही उसकी पत्नी मीना का हाथ चबा लिया.
12:05 PM छत्तीसगढ़: बीजेपी एमपी साहू के बेटे की स्वाइन फ्लू से मौत
छत्तीसगढ़ के महासमुंद से एमपी चंदूलाल साहू के बेटे ने स्वाइन फ्लू के चलते रायपुर के अस्पताल में दम तोड़ा.
12:01 PM 12 बजे पीएम से मिलेंगे शिवराज सिंह चौहान
आज दोपहर 12 बजे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
11:57 AM 2G घोटाला मामला: पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष बरी
अतिरिक्त स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष और तीन दूरसंचार कंपनियां को सबूत के आभाव में बरी कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि जांच अधिकारी ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सीबीआई जांच कर कार्यवाही करे.
11:52 AM गोमांस के आयात-निर्यात पर भी रोक लगाने के निर्देश: हिमाचल HC
हिमाचल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह गोहत्या पर जल्द से जल्द कानून बनाए. कोर्ट ने सरकार को तीन महीने का वक्त दिया है. आयात निर्यात पर भी रोक लगाने के निर्देश. गोवंश रक्षण परिषद की याचिका पर कोर्ट ने यह आदेश दिया.
11:50 AM जेल जाने वाले लालू कर रहे हैं अपराध का महिमामंडन: सुशील मोदी
करोड़ों रुपये के चारा घोटाले में जेल जाने वाले लालू प्रसाद अपराध का महिमा-मंडन कर रहे हैं । वे अपने बेटों को विधानसभा भेजना चाहते हैं 1/1...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 15, 2015
11:46 AM गोहत्या पर जल्द कानून बनाए केंद्र: हिमाचल HC
हिमाचल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह गोहत्या पर जल्द से जल्द कानून बनाए. कोर्ट ने सरकार को तीन महीने का वक्त दिया है.
11:34 AM आज भोपाल में एसआईटी के सामने पेश होंगे दिग्विजय
विधानसभा रिक्रूटमेंट स्कैम में आज एसआईटी के सामने पेश होंगे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह. सिंह भोपाल पहुंच गए हैं.
11:27 AM रिलायंस कैपिटल ने की 150 करोड़ रुपये की ईसॉप योजना की घोषणा
वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस कैपिटल ने आज एक बड़ी ईसॉप (कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना) योजना की घोषणा की जिसके तहत सभी प्रमुख इकाइयों के चुनिंदा कर्मचारियों को 150 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर विकल्प दिए जाएंगे.
11:23 AM माओवादियों ने टीडीपी नेताओं को छोड़ा
माओवादियों ने जिन 3 टीडीपी नेताओं का अपहरण किया था, उन्हें देर रात छोड़ दिया गया. विजाग के एसपी के प्रवीण ने बताया कि ये तीनों सुबह अपने अपने घर पहुंच गए.
11:15 AM पतंजलि योगपीठ में होगा कादर खान का इलाज
पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे अभिनेता कादर खान का इलाज बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में होगा. 'हो गया दिमाग का दही' की निर्देशक फौजिया अर्शी ने खबर की पुष्टि की. अर्शी ने कहा, 'फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' की टीम ने कादर खान साहब के स्वस्थ होने की जिम्मेदारी ली है, इसलिए फिल्म के निर्माता संतोष भारतीय और मैं उन्हें हरिद्वार स्थित पतंजलि ले जा रहे हैं.'
11:11 AM सीरिया में एकतरफा रूसी कार्रवाई का समर्थन नहीं करेंगे: अमेरिका
सीरिया को लेकर संयुक्त प्रयासों पर रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव के साथ बातचीत करने का मॉस्को का प्रस्ताव अमेरिका ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि ओबामा प्रशासन युद्ध प्रभावित देश में रूस की एकतरफा कार्रवाई का समर्थन नहीं करेगा.
11:08 AM हिमाचल सीएम वीरभद्र के मामले में 26 को सुनवाई करेगा SC
हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह को डीए केस में हाईकोर्ट की तरफ से रिलीफ देने के फैसले पर सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट. सीबीआई की दलील पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट.
11:04 AM हिमाचल सीएम वीरभद्र के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची सीबीआई
हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह को डीए केस में हाईकोर्ट की तरफ से रिलीफ देने के फैसले पर सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट.
11:00 AM जहीर खान आज देंगे एक बड़ी खबर
इंडियन पेसर जहीर खान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की आज कर सकते हैं घोषणा. दो बजे आज पीसी करेंगे जहीर खान. भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे खेल चुके हैं जहीर.
10:55 AM कलाम चाहते थे कि उन्हें शिक्षक के रूप में याद किया जाए: पीएम
पीएम मोदी ने डीआरडीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि डॉ. कलाम के बाल और उनके अंदर का बालक दोनों ही बहुत जाने माने थे. पीएम ने कहा कि कलाम चाहते थे कि उन्हें शिक्षक के रूप में याद किया जाए.
10:52 AM डॉ. कलाम के बाल और उनके अंदर का बालक दोनों ही बहुत जाने माने थे: पीएम
पीएम मोदी ने डीआरडीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि डॉ. कलाम के बाल और उनके अंदर का बालक दोनों ही बहुत जाने माने थे.
10:49 AM राष्ट्रपति से पहले राष्ट्र रतन थे डॉ. कलाम: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉ. कलाम के नाम पर हम स्मारक बनाएंगे. यह बात उन्होंने डीआरडीओ में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही. पीएम ने कहा कि कलाम को याद करने पर गर्व होता है. उन्होंने कहा कि कलाम राष्ट्रपति से पहले राष्ट्र रतन थे.
10:47 AM डॉ. कलाम के नाम पर बनाएंगे स्मारक: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉ. कलाम के नाम पर हम स्मारक बनाएंगे. यह बात उन्होंने डीआरडीओ में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही.
10:45 AM आज 7 जगह रैली करेंगे नीतीश कुमार
बिहार के हिलासा, नालंदा, बिहारशरीफ, आस्थावन, मोकामा, बाढ़ और हरनौत में है नीतीश कुमार की रैली.
10:39 AM मुझे नहीं लगता, मेरी बायोपिक बन पाएगी: रहमान
भारत के मशहूर संगीतकारों में से एक एआर रहमान को नहीं लगता की उनकी बायोपिक कभी बनेगी. पिछले दिनों हमने उनसे बातचीत की और जानना चाहा की अगर उनकी बायोपिक बनाई जाए तो लीड रोल कौन निभाएगा? इस सवाल का जवाब रहमान ने हंसते हुए दिया कि मुझे नहीं लगता की मेरी बायोपिक बन पाएगी, बिल्कुल नहीं'.
10:30 AM नोएडा गेट से महामाया फ्लाईओवर के आगे तक लगा चार किलोमीटर लंबा जाम
नोएडा गेट से महामाया फ्लाईओवर के आगे तक लगा चार किलोमीटर लंबा जाम
10:27 AM राष्ट्रपति बनने का सबसे बड़ा फायदा है एयर फोर्स वन: ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि राष्ट्रपति बनने पर जो अन्य सुविधाएं मिलती हैं उनमें सबसे अच्छी बात एयर फोर्स वन है. ओबामा ने कल व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा, कभी कभी लोग मुझसे पूछते हैं कि राष्ट्रपति बनने का सबसे बड़ा लाभ क्या होता है. इस मामले पर पहले नंबर पर विमान आता है.
10:22 AM गैंगरेप का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाया, मौत
हापुड़ में 8 अक्टूबर को गैंगरेप का विरोध करने पर दो दंबगों ने जिस विवाहित महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की थी, उसकी दिल्ली के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी अभी भी हैं फरार.
10:14 AM सेंसेक्स 200 अंक उछला
सेंसेक्स 200 अंक उछला. 27000 पहुंचा
10:08 AM एनएच 8 का मुआयना करते नितिन गडकरी
On Board: Union Minister Nitin Gadkari on his the way to Jaipur by bus, inspects NH-8. pic.twitter.com/XMCjp1kRTi
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
10:06 AM रेल मंत्रालय का निर्देश ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले तैयार हो चार्ट
रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोनल ऑफिसों को निर्देश दिया है कि गाड़ियों के रिजर्वेशन चार्ट, ट्रेन के छूटने के टाइम से कम से कम 4 घंटे पहले ही तैयार कर लिए जाने चाहिए. अब तक रिजर्वेशन चार्ट गाड़ी छूटने के 2 घंटे पहले ही तैयार हो पाते हैं.
09:47 AM डॉलर के मुकाबले 29 पैसे मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले 29 पैसे मजबूत हुआ रुपया. शुरुआती कारोबार में डॉलर की कीमत 64 रुपए 74 पैसे पहुंची.
09:23 AM जीतन राम मांझी की विवादित अपील: पहले मतदान, फिर मदिरापान
बिहार चुनाव के मद्देनजर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने समर्थकों से विवादित अपील की है उन्होंने कहा है कि 'पहले मतदान, फिर मदिरापान.'
09:16 AM गुड़गांव: अलमारी में बंद करके रखी गई 14 साल की बच्ची को पुलिस ने बचाया
गुड़गांव से अलमारी में बंद करके रखी गई 14 साल की बच्ची को पुलिस ने बचाया. बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था शक्ति वाहिनी के साथ मिलकर पुलिस ने ये कामयाबी हासिल की.
09:11 AM ओडिशा: जन्मदिन पर मिसाइल मैन को रेत पर आकृति उकेर कर दी गई श्रद्धांजलि
ओडिशा में 84वें जन्मदिन पर मिसाइल मैन APJ अब्दुल कलाम को रेत पर पांच फीट ऊंची आकृति उकेर कर दी गई श्रद्धांजलि.
Puri (Odisha): 5 ft high sand sculpture of APJ Abdul Kalam on his 84th birth anniversary pic.twitter.com/Kk25Ec8264
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
09:03 AM मध्य प्रदेश: विधानसभा भर्ती घोटाले में आरोपी दिग्विजय सिंह SIT के सामने आज पेश होंगे
मध्य प्रदेश की विधानसभा में भर्ती घोटाले के आरोपी दिग्विजय सिंह आज SIT के सामने पेश होंगे. भोपाल के पुलिस स्टेशन में रिकॉर्ड किया जाएगा उनका बयान.
08:56 AM कीमत कम करने के लिए 2000 टन दालों का आयात करेगी सरकार: सीतारमन
वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि दालों की कीमत कम करने के लिए सरकार 2000 टन दाल का आयात करेगी.
08:45 AM पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर भारत से बात करने को तैयार
पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से कहा है कि वह दशकों से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे पर भारत से बात करने के लिए तैयार है.
08:30 AM गुजरात: सूरत में नवरात्र के मौके पर मची गरबा की धूम
गुजरात के सूरत में नवरात्र के मौके पर गरबा की धूम मची हुई है. लोगों ने मटकी के साथ गरबा डांस किया.
Surat (Gujarat): Celebrations for the Navratra festival, people participating in matki garba dance event (14.10.15) pic.twitter.com/IWTP2ytbKb
— ANI (@ANI_news) October 15, 2015
08:08 AM मुंबई में आज बीजेपी के मंत्रियों और प्रमुख नेताओं की बैठक
मुंबई में आज बीजेपी के मंत्रियों और प्रमुख नेताओं की बैठक होगी. शिवसेना से बढ़ती तकरार के बीच गठबंधन रखने या तोड़ने पर होगी चर्चा.
08:02 AM एपीजे कलाम की जयंती आज, पीएम करेंगे उनकी प्रतिमा का अनावरण
दिवंगत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज, प्रधानमंत्री मोदी DRDO मुख्यालय पर करेंगे उनकी प्रतिमा का अनावरण.
07:56 AM राजस्थान: बीकानेर के एक होटल में फ्रांस की एक महिला मृत पाई गई
राजस्थान के बीकानेर में स्थित एक होटल में फ्रांस की एक महिला रहस्यमयी हालात में मृत पाई गई. पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची.
07:50 AM जम्मू कश्मीर: दो फरार पुलिस अफसर(SPO) डोडा में हुई मुठभेड़ में मारे गए
जम्मू कश्मीर में दो फरार स्पेशल पुलिस ऑफिसर डोडा में भगवा इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं. सूत्रों का कहना है कि सेना और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. पुलिस की नौकरी छोड़ दोनों पिछले महीने आतंकी संगठन में शामिल हो गए थे.
07:42 AM पंजाब में धार्मिक संगठनों के बंद के चलते कई जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद
पंजाब में धार्मिक संगठनों के बंद के चलते कई जिलों के स्कूल कॉलेज बंद. भटिंडा, अमृतसर, मुक्तसर, मोगा, फरीदकोट समेत कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद.
07:35 AM तीन आतंकियों की घुसपैठ के अलर्ट के बाद शिवसेना ने कहा- सावधान, शांतिदूत पधार रहे हैं
केन्द्र की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान से तीन आतंकियों की भारत में घुसपैठ का अलर्ट दिया था. जिसके बादअपने मुखपत्र सामना में महाराष्ट्र बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने व्यंग्य करते हुए कहा है कि 'सावधान, शांतिदूत पधार रहे हैं.'
07:25 AM PM विदेश घूमने में बिजी हैं, महंगाई उनके लिए मुद्दा नहीं: दिग्विजय सिंह
Would Modi pl explain why GOI didn't take steps to prevent such a price hike in Dal which is common man's only source of Protein ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2015
He has been too busy traveling abroad and meeting people for whom increase in Dal price is not an issue. Mohan Bhagwat ji Modi ko kasiye !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2015
लोग तलवार के साथ इंतजार करते हैं: धोनी
इन महिलाओं ने जिसे भी गौर से देखा वो लुट गया...
06:05 AM दिल्ली: बिजनेसमैन के कत्ल के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार
पश्चिम विहार इलाके में बिजनेसमैन के कत्ल के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बिजनेस मैन ने मरने से पहले आरोपियों के नाम अपने बेटे को बताए थे. आरोपियों के नाम राहुल और जतिन सचदेवा हैं. पुलिस ने उस कार को बरामद कर लिया है जिससे दोनों वारदात के बाद से ही फरार हो गए थे.
05:30 AM दिल्ली: महिला से रेप के आरोप में जिम मालिक गिरफ्तार
ग्रेटर कैलाश पुलिस ने एक जिम मालिक को महिला के साथ रेप करने और फिर ठगने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. महिला की मुलाकात जिम की मेंबरशिप के बाद हुई थी लेकिन जिम मालिक ने उसे पहले एक होटेल में बुलाकर रेप किया और शादी का वादा भी किया लेकिन बाद में शादी करने से मुकर गया.
05:19 AM PAK का संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाना पूरी तरह संदर्भ से परे: भारत
भारत ने कहा कि पाकिस्तान का संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाना ‘पूरी तरह संदर्भ से परे’ है और उसके आतंरिक मुद्दों में साफ हस्तक्षेप है.
04:05 AM नेशनल हेरॉल्ड केस: सोनिया, राहुल ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी ने नेशनल हेरॉल्ड मामले में उनके द्वारा दायर की गई एक चुनौती याचिका पर ‘भिन्न बर्ताव’ को लेकर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
महाराष्ट्र: चिक्की घोटाले में नया मोड़
भारत में धर्म की लड़ाई के चलते हुई हत्याएं, दंगे और जबरन धर्म परिवर्तन: अमेरिका
03:15 AM शीर्ष ईरानी परिषद ने परमाणु समझौते को मंजूरी दी
ईरानी उलेमाओं और वकीलों की एक शीर्ष परिषद ने विश्व शक्तियों के साथ अहम परमाणु करार को लागू करने को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही कट्टरपंथियों द्वारा इसमें अड़ंगा डालने के बावजूद प्रकिया के आखिरी चरण को पूरा कर लिया गया.
अरुण जेटली बोले- लेखकों का पुरस्कार लौटाना सरकार के खिलाफ कागजी बगावत है
फरीदकोट हिंसा: न्यायिक जांच के आदेश, सूचना देने पर एक करोड़ का इनाम
02:30 AM तमिलनाडु: कॉलेज के मेस में नाश्ता करने के बाद 12 छात्राएं बीमार
तमिलनाडु के सलेम से करीब 65 किलोमीटर दूर एक सरकारी कॉलेज के छात्रावास के मेस में नाश्ता करने के बाद 12 छात्राएं बीमार हो गईं.
01:34 AM कैलाश सत्यार्थी को ‘हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड’ के लिए चुना गया
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को प्रतिष्ठित हार्वर्ड ह्यूमैनिटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है.
01:10 AM पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देने में सक्षम है भारत: रक्षामंत्री
रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देने में सक्षम है.
12:52 AM यूपी के हाथरस में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग
Fire breaks out at an illegal firecracker factory in Hathras, Uttar Pradesh; fire tenders at the spot pic.twitter.com/cEZTL6TetN
— ANI (@ANI_news) October 14, 2015
12:02 AM गुड़गांव: फर्जी डिग्री देने वाला एक शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा
25 हजार में बनाता था फर्जी डिग्री. सीआईए-4 ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से साढ़े चार लाख रुपये किए बरामद.
12:00 AM पंजाब: धर्मग्रंथ के अपमान मामले की न्यायिक जांच के आदेश
पंजाब सरकार ने फरीदकोट में धर्मग्रंथ के अपमान लेकर भड़की हिंसा और दो लोगों की मौत के बाद न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही आरोपियों का सुराग देने वाले को एक करोड़ का इनाम देने की भी घोषणा की है.