कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार देर रात को बवाल हो गया. कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के करीबी द्वारा लिखे गए एक फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोग भड़क गए. जिसके बाद भीड़ ने विधायक के घर पर हमला कर दिया, इस दौरान आगजनी-पत्थरबाजी और पुलिस से भिड़ंत हो गई. देर रात हुए इस बवाल में 3 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं. हालात को काबू में लाने के लिए बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है, जबकि हिंसा वाले इलाके में कर्फ्यू लगा है.
किस वक्त और क्यों हुआ विवाद?
विधायक के किसी करीबी द्वारा एक फेसबुक पोस्ट लिखा गया, जिसको लेकर एक समुदाय के लोग भड़क गए. इसी के बाद हाली पुलिस स्टेशन-विधायक के घर का घेराव किया गया. करीब 9.30 बजे भीड़ की मौजूदगी हजारों की संख्या तक पहुंच गई. जिसके बाद तोड़फोड़ शुरू हुई और देखते ही देखते भीड़ ने विधायक के घर, पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया.
यहां देर रात को भीड़ के द्वारा एक दर्जन के करीब पुलिस के वाहनों को जलाया गया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए पहले लाठीचार्ज किया, इसके बाद खुली फायरिंग कर दी. पुलिस फायरिंग में ही दो लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रात को करीब दो बजे हालात काबू में आए और भीड़ के कब्जे से पुलिस स्टेशन और विधायक के घर को खाली कराया गया. अबतक पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कमिश्नर कमल पंत के मुताबिक, करीब 60 पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हुए हैं, जिसमें एक एडिशनल कमिश्नर को भी चोटें पहुंची हैं.
@CPBlr says the mob gheraoed the police station and set vehicles on fire. Senior police officers rushed to the area. Situation very tense. pic.twitter.com/Wtev7vp18Z
— Nolan Pinto (@nolanentreeo) August 11, 2020
मुख्यमंत्री ने दिया गृह मंत्री को फ्री हैंड
स्थानीय पुलिस की ओर से अभी प्रभावित इलाके के पास कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगी है. ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब फेसबुक पोस्ट को लेकर कुछ लोग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने पहुंचे. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने विवाद को आपस में सुलझाने को कहा और शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया.
जैसे ही हालात बिगड़े शहर के सभी पुलिस अफसर थाना स्थल पर पहुंचे और हालात को काबू करने की कोशिश की. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी देर रात को राज्य के गृह मंत्री बी. बोम्माई से बात की और हालात काबू में लाने के लिए फ्री हैंड दिया.
इसे पढ़ें: MLA श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ ने किया हमला
देर रात को ही इंडिया टुडे से बात करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री बी. बोम्माई ने कहा कि जो भी हुआ है वह कानून तोड़ने वाला है, कोई भी विवाद हो लेकिन किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. जो भी आरोपी हैं उनपर एक्शन लिया जाएगा, मैंने अधिकारियों से बात की है. किसी को आपा नहीं खोना चाहिए, जल्द ही विवाद सुलझाया जाएगा.
इनके अलावा जिन विधायक के घर पर हमला हुआ, उनकी ओर से भी एक वीडियो रिलीज़ किया गया. श्रीनिवास ने अपने संदेश में कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें, जो भी विवाद है हम उसको आपस में बात करके सुलझा लेंगे. हिंसा से किसी का फायदा नहीं होगा, जिन्होंने गलती की है उन्हें सजा जरूर मिलेगी.