दिल्ली और एनसीआर में हड़ताल का असर नज़र आने लगा है. डीटीसी ने दावा किया है कि वो ज्यादा बसें तैनात करेंगी. डीटीसी स्टाफ की छुट्टी रद्द की गई है. मेट्रो ने भी कहा कि जरूरत पड़ी तो ज्यादा फेरे लगेंगे.
गौरतलब है कि आज से ट्रेड यूनियन ने दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया हैं.ऑटो टैक्सी बसों की ये हड़ताल सरकार की नीतियों के विरोध में की गई है. सड़क पर आवाजाही लगभग ना के बराबर हैं. सभी प्रतिष्ठान आज बंद दिखाई दे रहे हैं.
कुछ ऑटो वाले सवारियों को लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हड़ताली उनको सवारियों को ले जाने से रोक रहे है. ऑटो यूनियन के राजेंद्र सोनी ने सवारियों को रही मुश्किलों के लिए शीला सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.हालांकि एयरपोर्ट पर हड़ताल का असर कम नजर आ रहा है. यहां ऑटो, टैक्सी चल रहे हैं. रेडियो टैक्सी भी चल रही हैं. स्कूल बसें भी सड़कों पर नजर आई.
डीटीसी ने दावा किया है कि वो ज्यादा बसें तैनात करेंगी. डीटीसी स्टाफ की छुट्टी रद्द की गई है. मेट्रो ने भी कहा कि जरूरत पड़ी तो ज्यादा फेरे लगेंगे.
माना जा रहा है कि बीजेपी जुलूस निकालने से अशोका रोड पटेल चौक जीपीओ इलाके में दिक्कत हो सकती है.