scorecardresearch
 

डेरे में 'बिग बॉस' शो चलाता था राम रहीम, वॉशरूम में भी लगे थे कैमरे

वैसे तो पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले में फैसला सुना दिया है. स्पेशल जज जगदीप सिंह ने फैसला सुनाते हुए राम रहीम को दोषी करार दिया था. उस दिन अदालत में फैसला सुनते ही वो घुटनों के बल बैठ गया था. हालांकि अपने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में वह जज और होस्ट दोनों खुद बनता था.

Advertisement
X
बलात्कारी बाबा गुरमीत रामरहीम के साथ हनीप्रीत
बलात्कारी बाबा गुरमीत रामरहीम के साथ हनीप्रीत

रेप केस में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम न सिर्फ खुद को रॉकस्टार समझता था, बल्कि वह 'बिग बॉस' भी था. जी हां, राम रहीम अपने डेरे के अंदर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' भी चलाता था.

शो को होस्ट करते हुए गुरमीत राम रहीम अपने आप को सलमान से कम नहीं समझता था. यहां अपनी मर्जी से प्रतिभागियों को घर से अंदर-बाहर भेजता रहता था. यह खुलासा राम रहीम के पुराने भक्त गुरदास टूर ने किया है.

खुद बनता था जज और होस्ट

वैसे तो यौन उत्पीड़न के मामले में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दोषी करार दिया था. उस दिन अदालत में फैसला सुनते ही वो घुटनों के बल बैठ गया था. हालांकि अपने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में वह जज और होस्ट दोनों खुद बनता था. साथ ही प्रतिभागियों पर जमकर अपनी मनमानी चलाता था.

Advertisement

ह‍नीप्रीत ने भी लिया था भाग

आपको जानकार हैरानी होगी कि इस रिएलिटी शो में बाबा की 'हनी' ह‍नीप्रीत ने भी भाग लिया था. हालांकि गुरमीत राम रहीम ज्यादा दिन तक ह‍नीप्रीत से दूर नहीं रह पाता था. यही वजह थी कि वह अपनी मर्जी से उसे घर के बाहर आने का हुक्म देता रहता था.

बिग बॉस जैसा बनाया था घर

फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस की तर्ज पर बाबा ने अपना यह शो 'बिग बॉस' शुरू किया था. इस शो में प्रतिभागियों को एक महीने घर के अंदर रहना होता था. 2009 में गुरमीत राम रहीम ने फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस के ही तर्ज पर अपने शो में भी घर बनाया था. हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता भी बाबा के इस शो में एक प्रतिभागी रह चु‍के हैं.

वॉशरूम में भी कैमरा

रेप के दोषी राम रहीम ने न सिर्फ अपने इस रिएलिटी शो में बिग बॉस जैसा घर बनाया था बल्कि वह प्रतिभागियों को टास्क भी दिया करता था. साथ ही घर में सभी तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. यही नहीं राम रहीम ने वॉशरूम में भी कैमरे लगाए हुए थे.

रंगीन थी बाबा की दुनिया

दो साध्वी के बलात्कार केस में जेल पहुंचे बाबा ठीक से एडजेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं कि उन पर नए नए इलजामों की झ़ड़ी लगनी शुरू हो गई है. अब तक बाबा और उनकी आर्मी से डर कर खामोश रहने वाले अब बाबा के खिलाफ खुल कर सामने आने लगे हैं. आपको बता दें कि राम रहीम ने सिरसा के डेरे में ना सिर्फ़ सात अजूबों से मिलती-जुलती एक शानदार रिजॉर्ट बना डाली, बल्कि इसी रिजॉर्ट से ही अपने जरायम के कामों को अंजाम भी देता रहता था.  साध्वी रेप केस में सीबीआई के गवाह और गुरूमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने हैरान करने वाला दावा किया है. बाबा के ड्राइवर का दावा है कि सिरसा के डेरे में राम रहीम के इशारे पर कई हत्याएं की गईं.

Advertisement

वहीं हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास ने यह भी बताया था कि 'मैं बाबाजी के प्राइवेट गुफा में रह रहा था. मेरी वाइफ उनके साथ थी. वह दोनों बिस्तर में आपत्तिजनक हालत में थे. बाबा ने मुझे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी.

 

 

Advertisement
Advertisement