तमिलनाडु के अवाड़ी स्टेशन से एक और खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ कॉलेज छात्र चलती ट्रेन से जानलेवा स्टंट करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में तीन युवकों को 'ग्लाइडिंग' नाम का स्टंट करते देखा गया, जिसमें एक पैर ट्रेन पर और दूसरा प्लेटफॉर्म पर रखकर ट्रेन की रफ्तार के साथ भागते हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि वीडियो को खुद युवकों ने इंस्टाग्राम स्टेटस के रूप में अपलोड किया है. घटना के समय ट्रेन तेज रफ्तार से प्लेटफॉर्म से निकल रही थी और आसपास मौजूद यात्री इस खतरनाक हरकत को देख स्तब्ध रह गए.
चलती ट्रेन के साथ खतरनाक स्टंट
अक्सर देखा गया है कि कॉलेज छात्र ऐसे स्टंट सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स पाने के लिए करते हैं. ऐसे वीडियो लोगों की जान जोखिम में डाल सकते हैं. रेलवे प्रशासन और पुलिस कई बार चेतावनी दे चुके हैं, फिर भी इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू
इस वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. रेलवे पुलिस ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ऐसे खतरनाक स्टंट से दूर रखें और सुरक्षा को प्राथमिकता दें.