scorecardresearch
 

तीन राज्यों में कांग्रेस की लहर, विधानसभा चुनाव नतीजों की 10 बड़ी बातें

पांचों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती दो घंटे के रुझानों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिखा रहा है. जबकि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी होती दिख रही है.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे और रमन सिंह (फोटो-indiatoday)
वसुंधरा राजे और रमन सिंह (फोटो-indiatoday)

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. पांचों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती दो घंटे के रुझानों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिखा रहा है. जबकि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापसी होती दिख रही है. हालांकि, मध्य प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है.

चुनाव नतीजों की 10 बड़ी बातें -

1. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 साल के बाद दो- तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है.

2. रमन सिंह के चौथी बार सीएम बनने के सपने पर पानी फिरता दिख रहा है.

3. अजीत जोगी और बसपा गठबंधन कोई खास असर नहीं दिखा सका. दहाई के अंकों में दोनों पार्टियां मिलकर भी नहीं पहुंच पा रही हैं.

Advertisement

4. मध्य प्रदेश में 15 वर्षों से बीजेपी की सरकार के बावजूद शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच आगे- पीछे का खेल चल रहा है.

5. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में काफी बेहतर नतीजे लाती दिख रहा है, लेकिन 15 साल के सत्ता का वनवास टूटेगा या नहीं इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं है.

6. मध्य प्रदेश में बसपा के साथ गठबंधन न करना कांग्रेस के लिए महंगा साबित होता दिख रहा है.

7. राजस्थान में वसुंधरा राजे की सत्ता से विदाई होती दिख रही है. हालांकि, बीजेपी 2008 के नतीजों के आसपास दिख रही है.

8. राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है.

9. तेलंगाना में केसीआर दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रहे हैं. जबकि कांग्रेस गठबंधन कोई खास असर नहीं दिखा सका है.

10. मिजोरम में कांग्रेस हार की ओर और एमएनएफ जीत की तरफ. इस तरह से पूर्वोत्तर कांग्रेस मुक्त होता नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement