scorecardresearch
 

असम: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, चली गई जान

तेंदुए ने बच्चे पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था, खबरों के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर को तेंदुए ने नाबालिग लड़के पर हमला किया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुवाहाटी में तेंदुए ने बच्चे पर किया हमला
  • तेंदुए के हमले से 6 साल के बच्चे की मौत
  • अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

असम के गुवाहाटी में एक तेंदुए ने 6 साल के बच्चे की जान ले ली. घटना गुवाहाटी के मालीगांव इलाके की है जहां तेंदुए ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया.

तेंदुए ने बच्चे पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. खबरों के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर को तेंदुए ने नाबालिग लड़के पर हमला किया. 

जैसे ही तेंदुए ने लड़के पर हमला किया, स्थानीय लोगों ने अलार्म बजाया और उसे भगाने की भी कोशिश की, लेकिन असफल रहे. बाद में वन विभाग की तरफ से तेंदुए को पकड़ कर जंगल ले जाया गया.

और पढें:  MP में भारी बारिश का रेड अलर्ट, UP-बिहार में तबाही, कई राज्यों में चेतावनी

तेंदुए के भाग जाने के बाद स्थानीय लोगों और परिवार के सदस्यों ने बच्चे को गंभीर हालत में बरामद किया और उसे पास के निजी अस्पताल ले गए. हालांकि इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

और पढें:  पिछले 24 घंटे में 69,878 नए केस, 945 लोगों की मौत

Advertisement

असम में इन दिनों बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. वन क्षेत्रों में भी पानी भर गया है जिससे जंगली जानवर भी सड़कों पर आ गए हैं और वो लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement