असम सरकार ने उन मरीजों के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है जिन्हें एक सरकारी अस्पताल में रक्त चढ़ाने के बाद एचआईवी से संक्रमित पाया गया था.
मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने यह भी कहा कि सरकार पीड़ितों के इलाज पर आने वाला सभी खर्च उठाएगी.
गुवाहाटी से करीब 70 किलोमीटर दूर एक सिविल अस्पताल में रक्त चढाए जाने के बाद चार मरीज एचआईवी संक्रमित पाए गए थे. राज्य सरकार ने जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पी पी वर्मा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया है. आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगा.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गोगोई ने राज्य के महाधिवक्ता से कानूनी विकल्प तलाश करने को कहा है. जिला प्रशासन ने ब्लड बैंक के प्रभारी और प्रयोगशाला के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.