अमेरिका में एचआईवी का इलाज खोज लेने का दावा किया गया है. मिसिसिपी में डॉक्टरों ने दावा किया है कि उन्होंने नई दवा से एक नवजात बच्ची की इस बीमारी का सफल इलाज किया.
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची अब ढाई साल की हो चुकी है और पिछले एक साल से दवाइयां खा रही है और अभी तक उससे शरीर में कोई और इंफेक्शन नहीं देखा गया है जो ट्रीटमेंट इस बच्ची को दिया गया है उसे और बच्चों को भी देकर देखा जाएगा कि क्या उन पर भी यह असर करता है.
जिस बच्ची का इलाज किया गया है, अगर वह आगे चलकर भी स्वस्थ रहती है तो यह एचआईवी से ठीक होने का अब तक का दूसरा मामला होगा. एचआईवी से ठीक होने वाले शख्स के तौर पर अब तक सिर्फ टिमोथी रे ब्राऊन नाम को जाना जाता रहा है, जिन्होंने साल 2007 में इस बीमारी को मात दी थी.