scorecardresearch
 

चीन में एचआईवी संक्रमित विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी

चीन में एचआईवी से संक्रमित पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. समलैंगिक संसर्ग को नए संक्रमणों का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है.

Advertisement
X

चीन में एचआईवी से संक्रमित पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. समलैंगिक संसर्ग को नए संक्रमणों का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग के एक अधिकारी, यू जिंगजिन ने कहा कि वर्ष 2012 में 1,700 विद्यार्थियों को एचआईवी पॉजिटिव पाया गया, जो इसके पहले के वर्ष के आंकड़े से 24.5 फीसदी अधिक है.

यू ने कहा कि इन 1,700 मामलों में 64.4 फीसदी मामले समलैंगिक संसर्ग की वजह से हैं.

चीन में 7,000 से ज्यादा विद्यार्थी एचआईवी से संक्रमित हैं. गौरतलब है कि यहां पहला एड्स पीड़ित व्यक्ति 1985 में पाया गया था.

Advertisement
Advertisement