scorecardresearch
 

असम: नलबारी जिले में ब्‍लास्‍ट, 6 मरे, कई घायल

असम के नलबारी जिले में सिलसिलेवार धमाके में 6 लोग मारे गए हैं. ब्‍लास्‍ट से कई अन्‍य जख्‍मी हो गए. बम 2 साइकिलों पर रखे गए थे. जख्‍मी लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X

असम के नलबारी जिले में सिलसिलेवार धमाके में 6 लोग मारे गए हैं. सुबह 2 ब्लास्ट थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल पर हुए.

पुलिस स्‍टेशन के पास धमाके
विस्‍फोट के लिए बमों को साइकिलों पर रखा गया था. 2 बमों के बीच की दूरी तो महज 20 फीट ही थी. ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ब्लास्ट नलबारी पुलिस स्टेशन के पास हुआ.

पूरे असम में अलर्ट जारी
पुलिस के मुताबिक धमाकों के पीछे उल्फा का हाथ है. 27 नवंबर को उल्फा दिवस है. माना जा रहा है कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ही उल्फा ने धमाकों को अंजाम दिया है. धमाकों के मद्देनजर पूरे असम में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है.

Advertisement
Advertisement