नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू जब सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश हुए तो उन्होंने इस मामले में मुख्य गवाह कृपाल सिंह की मौत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी.
आसाराम से जब पत्रकारों ने कृपाल सिंह पर हुए हमले के बारे में जब पूछा तो उन्होंने कहा, 'कहां की जांच, चाहे सीबीआई से कराओ या राष्ट्रपति से मैं निर्दोष हूं. वो बोले, 'कृपाल सिंह के बयान 11 महीने पहले हो गए थे. बहुत भला है.' कृपाल सिंह की मौत इस मामले में पहली नहीं बल्कि गवाह की तीसरी मौत है.
कृपाल की मौत की जांच कर रही शाहजहांपुर पुलिस का कहना है कि गवाहों पर हुए हमले का तरीका एक ही रहा है. पुलिस को लग रहा है कि इस मामले से जुड़े सभी गवाहों पर हमले के पीछे एक ही मास्टरमाइंड है.